नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ईरान के इजराइल से जंग के आधिकारिक ऐलान की रही। एक खबर अहमदाबाद प्लेन क्रैश और एअर इंडिया से जुड़ी रही।
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:
- PM मोदी क्रोएशिया में प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से भी मिलेंगे। यह किसी भी भारतीय PM की पहली क्रोएशिया यात्रा है।
- विशाखापट्टनम के नेवी डॉकयार्ड में देश का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) ‘अर्णाला’ कमीशन किया जाएगा। कमीशन सेरेमनी के चीफ गेस्ट CDS जनरल अनिल चौहान होंगे।
📰 कल की बड़ी खबरें:
ईरान-इजराइल युद्ध शुरू: खामेनेई ने किया ऐलान, भारत ने अपने नागरिकों को तेहरान से निकालना शुरू किया
ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ युद्ध की घोषणा की
ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं, 13 जून से जारी है दोनों देशों के बीच संघर्ष
भारत ने ईरान में रह रहे 10,000 से अधिक नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की
ईरान ने इजराइल के खिलाफ युद्ध का औपचारिक ऐलान कर दिया है। बुधवार को ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जंग शुरू होती है। हम आतंकी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे।” इस घोषणा के बाद ईरान ने इजराइल की ओर 25 मिसाइलें दाग दीं। दोनों देशों के बीच 13 जून से संघर्ष जारी है।
भारत सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दी है। ईरान में करीब 10 हजार भारतीय रहते हैं, जिनमें लगभग 1500 छात्र शामिल हैं। इन्हें आर्मेनिया बॉर्डर के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। ज्यादातर भारतीय राजधानी तेहरान और जाहेदान में बसे हुए हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मुद्दे पर ट्रूथ सोशल पर तीन पोस्ट किए। उन्होंने लिखा कि “अब ईरान के आसमान पर अमेरिका का पूरा कंट्रोल है। हमें पता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन हम उन्हें अभी नहीं मारेंगे।” अपनी अंतिम पोस्ट में उन्होंने लिखा “अनकंडीशनल सरेंडर”, जिससे संकेत मिलते हैं कि अमेरिका ईरान पर हथियार डालने का दबाव बना सकता है।
G7 समिट से ट्रम्प की वापसी: इजराइल को समर्थन, मिडिल ईस्ट तनाव पर बढ़ा वैश्विक दबाव
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण ट्रम्प ने कनाडा में चल रही G7 समिट बीच में छोड़ी
G7 देशों ने पहले दिन ही इजराइल को समर्थन देने की घोषणा की
PM मोदी ने समिट के दूसरे दिन 6 वैश्विक नेताओं से मुलाकात की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा में चल रही G7 समिट को बीच में छोड़कर वॉशिंगटन लौट गए। व्हाइट हाउस ने बताया कि यह फैसला उन्होंने मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष को ध्यान में रखते हुए लिया। ट्रम्प ने कहा, “मैं सिर्फ सीजफायर की बात करने नहीं लौट रहा हूं, यह मामला उससे कहीं बड़ा है।”
G7 समिट के पहले दिन ही अमेरिका समेत सातों सदस्य देशों ने इजराइल के समर्थन का ऐलान किया। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और जंग की स्थिति बन चुकी है।
समिट के दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह देशों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति लीजे म्युंग शामिल हैं।
G7 क्या है?
G7 यानी ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ दुनिया के सात आर्थिक रूप से विकसित देशों का समूह है—अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, इटली, कनाडा और जर्मनी। पहले इसमें रूस भी शामिल था और इसे G8 कहा जाता था, लेकिन 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद उसे समूह से बाहर कर दिया गया। वर्तमान में G7 देशों की वैश्विक GDP में 28.4% हिस्सेदारी है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का नया वीडियो सामने आया, हॉस्टल से चादरों के सहारे कूदे स्टूडेंट्स
12 जून को एयर इंडिया का प्लेन मेडिकल कॉलेज की मेस से टकराया
हादसे में हॉस्टल समेत 5 इमारतों में लगी आग
जान बचाने के लिए स्टूडेंट्स तीसरी और चौथी मंजिल से कूदे
अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने हादसे की भयावहता को और स्पष्ट कर दिया है। वीडियो में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्र तीसरी और चौथी मंजिल से चादरों के सहारे नीचे कूदते नजर आ रहे हैं।
यह हादसा तब हुआ जब एयर इंडिया का एक विमान मेस की बिल्डिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके प्रभाव से आसपास की इमारतें भी हिल गईं। प्लेन क्रैश के बाद हॉस्टल समेत कुल 5 इमारतों में आग लग गई।
छात्रों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों और बालकनियों से चादरें बांधकर खुद को नीचे उतारा। राहत की बात यह रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई छात्र इस प्रक्रिया में घायल हुए हैं। राहत व बचाव कार्य के दौरान फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहीं और आग पर काबू पाने के साथ-साथ छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एअर इंडिया की 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक दिन में रद्द, 5 दिन में कुल 83 फ्लाइट्स कैंसिल
अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-पेरिस, बेंगलुरु-लंदन समेत 7 इंटरनेशनल फ्लाइट्स एक ही दिन में रद्द
पिछले 5 दिनों में 83 फ्लाइट्स हुईं रद्द, जिनमें 66 बोइंग 787 विमानों की थीं
DGCA ने कहा—787 विमानों में कोई बड़ी सेफ्टी चिंता नहीं, नियमों के अनुसार रखरखाव
एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगातार रद्दीकरण की स्थिति बनी हुई है। एक ही दिन में एयरलाइन ने 7 इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जिनमें अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-पेरिस, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई और बेंगलुरु-लंदन जैसी प्रमुख उड़ानें शामिल हैं।
पिछले पांच दिनों में एअर इंडिया की कुल 83 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं, जिनमें से 66 उड़ानें बोइंग 787 सीरीज की थीं।
इस बीच DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने जानकारी दी है कि अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच की गई। रिपोर्ट में किसी भी बड़ी सेफ्टी खामी की पुष्टि नहीं हुई है। DGCA ने कहा कि एयरलाइन का रखरखाव मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाया गया है।
फिलहाल एयर इंडिया के पास 33 बोइंग 787-8 और 787-9 विमान हैं, जिनका उपयोग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर किया जाता है।
स्मृति मंधाना बनीं वनडे की नंबर-1 बैटर, दीप्ति शर्मा बॉलर्स में चौथे स्थान पर
स्मृति मंधाना ICC विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में पांच साल बाद फिर से नंबर-1
दीप्ति शर्मा वनडे बॉलर्स रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार
टी-20 रैंकिंग में मंधाना भारत की इकलौती बैटर हैं जो टॉप-10 में शामिल हैं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। ICC की ताज़ा विमेंस वनडे रैंकिंग में मंधाना नंबर-1 बैटर बन गई हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट और इंग्लैंड की नैटली सिवर ब्रंट को पीछे छोड़ा। मंधाना इससे पहले 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थीं।
वहीं, भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा वनडे बॉलर्स रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। वे लगातार अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं।
टी-20 रैंकिंग में भारत की ओर से सिर्फ मंधाना ही टॉप-10 में हैं। उन्हें चौथा स्थान मिला है। इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा तीसरे स्थान पर हैं।
बुमराह का बड़ा खुलासा: खुद मना किया कप्तान बनने से, बोले- वर्कलोड के चलते नहीं चाहता लीडरशिप रोल
बुमराह ने BCCI और चयनकर्ताओं से खुद कहा था कि उन्हें कप्तान न बनाया जाए
पीठ दर्द और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लिया फैसला
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए खुद को बताया उपलब्ध
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि कप्तान न बनने का फैसला उनका खुद का था। उन्होंने बताया कि उन्होंने BCCI और सिलेक्टर्स को पहले ही कह दिया था कि वे नेतृत्व की भूमिका नहीं निभाना चाहते।
SKY स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक से बातचीत के दौरान बुमराह ने कहा, “मैंने रोहित और कोहली के रिटायरमेंट से पहले ही बोर्ड को अपने वर्कलोड के बारे में बताया था। मैंने सर्जन से भी सलाह ली और महसूस किया कि मुझे अपने शरीर के साथ स्मार्ट तरीके से काम करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं नहीं चाहता था कि मुझ पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी आए। इसलिए मैंने खुद सिलेक्टर्स से कहा कि मुझे कप्तान न बनाया जाए।”
बुमराह ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
सोनम के इशारे पर विशाल ने किया राजा का कत्ल, शिलॉन्ग पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट
शिलॉन्ग में धारदार हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या
सोनम के इशारे पर विशाल उर्फ विक्की ने किया था हमला
शादी के 12 दिन बाद गायब हुआ था राजा, 17 दिन बाद मिला शव
राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में शिलॉन्ग पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस आरोपियों को मेघालय के सोहरा लेकर पहुंची, जहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया।
जांच में सामने आया कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या के वक्त सोनम वहीं मौजूद थी। उसने इशारा किया और उसी के बाद विशाल उर्फ विक्की ने राजा पर दोनों हाथों से वार कर दिया। हमले के बाद राजा के सिर से तेज़ी से खून बहने लगा।
क्या है पूरा मामला?
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। शादी के बाद 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को राजा की अपने परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद वह लापता हो गया।
2 जून को राजा का शव बरामद हुआ। वहीं, सोनम 17 दिन तक गायब रहने के बाद 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। पुलिस की पूछताछ में सोनम और चार अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। 10 जून को सभी को शिलॉन्ग लाकर पुलिस ने मामले की जांच तेज़ की और अब हत्या की पूरी साज़िश सामने आ चुकी है।