Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : लालू ने तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से निकाला; यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए चैट-वीडियो रिकवर; 5 राज्यों में मानसून की एंट्री

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर बिहार से रही, RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। वहीं 8 दिन पहले दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून 5 राज्यों तक पहुंच गया है।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. PM मोदी 2 दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे। सुबह 10.30 बजे वडोदरा में रोड शो करेंगे। 11.00 बजे दाहोद में रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन करेंगे। भुज में 53,400 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे।
  2. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट NEET-UG एग्जाम के रिजल्ट जारी करने पर सुनवाई करेगा। इंदौर बेंच ने 15 मई को रिजल्ट पर अंतरिम रोक लगाई थी।

📰 कल की बड़ी खबरें:

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा- गैरजिम्मेदाराना व्यवहार बर्दाश्त नहीं

  • लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया

  • वायरल फोटो और दूसरी शादी के दावों को बताया वजह

  • तेज प्रताप ने सफाई दी, कहा- सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया है। तेज प्रताप पर गैर जिम्मेदाराना आचरण और सार्वजनिक व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं।

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा—
“ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इन परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”

शनिवार को तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट पर यह पोस्ट की गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

तेज प्रताप की एक महिला के साथ कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अनुष्का यादव नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली है। शनिवार को तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, “मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।” हालांकि कुछ ही देर में वह पोस्ट डिलीट कर दी गई।

बाद में तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि यह फर्जी पोस्ट है और वायरल फोटो एडिट की गई हैं। इसके बावजूद इंटरनेट पर उनकी शादी और करवा चौथ मनाने से जुड़ी 6 फोटो और दो वीडियो तेजी से फैल गए।

तेज प्रताप की पहली शादी मई 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है। वायरल फोटो पर प्रतिक्रिया देने के लिए जब भास्कर ने ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय से संपर्क किया, तो फोन उनकी पत्नी पूनम राय ने उठाया। उन्होंने कहा, “हमें यह सब पहले से पता था। सबको पता है, इसमें छुपाने जैसा कुछ नहीं है। आगे नो कमेंट।”

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पीछे छोड़ा

  • भारत की नॉमिनल GDP बढ़कर 4.187 ट्रिलियन डॉलर हुई

  • IMF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने जापान को मामूली अंतर से पीछे छोड़ा

  • 2028 तक जर्मनी को भी पीछे छोड़ने का अनुमान, बन सकता है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

भारत ने एक बड़ी आर्थिक उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है और अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह जानकारी नीति आयोग के CEO बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने दी।

IMF की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की नॉमिनल GDP 4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जो जापान की अनुमानित GDP 4.186 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ी अधिक है।

अब भारत से आगे केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी की अर्थव्यवस्थाएं हैं। सुब्रह्मण्यम ने कहा कि यदि भारत अपनी योजनाओं और नीतियों पर लगातार काम करता रहा, तो अगले 2.5 से 3 वर्षों में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए गए चैट और वीडियो मिले

Haryana Youtuber Jyoti Malhotra Arrest; Pakistan | Hisar News | फेमस यूट्यूबर  ज्योति गिरफ्तार, PAK के लिए जासूसी के आरोप: पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से  थे गहरे संबंध, 3 ...

  • मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट किया गया डेटा फोरेंसिक लैब ने रिकवर किया

  • पाकिस्तान को वीडियो भेजने का शक, पुलिस रिमांड बढ़ाने की तैयारी में

  • 12 राज्यों की पुलिस भी पूछताछ के लिए तैयार

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जांच जारी है। उसके मोबाइल और लैपटॉप से जो डेटा डिलीट किया गया था, उसे फोरेंसिक लैब ने रिकवर कर लिया है। इसमें कई संदिग्ध वीडियो और चैट शामिल हैं।

पुलिस को शक है कि ये वीडियो पाकिस्तान भेजे गए हो सकते हैं। अब यह रिकवर किया गया डेटा पुलिस को सौंपा गया है, जिसे कोर्ट में रिमांड बढ़ाने के लिए आधार बनाया जाएगा। ज्योति का चार दिन का पुलिस रिमांड आज समाप्त हो रहा है।

अब तक तीन राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है, और 12 अन्य राज्यों की पुलिस भी पूछताछ की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि ज्योति ने इन राज्यों में जाकर वीडियो शूट किए थे।

हरियाणा पुलिस का कहना है कि ज्योति के आतंकियों से सीधे संपर्क के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन वह पाकिस्तान से जुड़े ऑपरेटिव्स के संपर्क में जरूर थी।

पांच राज्यों में पहुंचा मानसून, महाराष्ट्र में झमाझम बारिश; MP में भी जल्द दस्तक की उम्मीद

केरल के बाद महाराष्ट्र में समय से पहले पहुंचा मानसून, कई हिस्सों में  मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 2 दिन में पहुंचेगा मुंबई - Monsoon arrived in  Maharashtra before ...

  • दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और महाराष्ट्र में दी दस्तक

  • जून के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश पहुंच सकता है मानसून

  • 15 साल बाद नौतपा में नहीं दिखेगी ज्यादा तपिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तेजी से आगे बढ़ते हुए अब तक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद गोवा और महाराष्ट्र में भी एंट्री कर ली है। रविवार से पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून जून के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे सकता है। आमतौर पर एमपी में मानसून 16 जून के आसपास आता है, जबकि पिछले साल यह 21 जून को पहुंचा था।

इस बार नौतपा नहीं जलाएगा ज्यादा
25 मई से शुरू हुए नौतपा (2 जून तक) के दौरान इस बार असामान्य मौसम देखने को मिल रहा है। 15 साल बाद ऐसा हो रहा है कि नौतपा की गर्मी ज्यादा महसूस नहीं होगी। इसकी मुख्य वजह अप्रैल से जारी आंधी और बारिश का सिलसिला है, साथ ही मानसून का समय से पहले पहुंचना भी बड़ा कारण है।

नौतपा के दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है, जिससे आमतौर पर तापमान में तेज़ वृद्धि होती है, लेकिन इस बार मौसम की नरमी राहत भरी खबर है।

ताजमहल की सुरक्षा के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लगेगा, ऑपरेशन सिंदूर पर 7 डेलिगेशन विदेशों में सक्रिय

रविशंकर प्रसाद की अगुआई वाला डेलीगेशन 25 मई से 7 जून तक यूरोप के 6 देशों- फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी का दौरा करेगा।

  • ताजमहल को हवाई खतरों से बचाने के लिए मॉडर्न एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा

  • रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में डेलिगेशन फ्रांस पहुंचा, पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करेगा

  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के 7 डेलिगेशन अलग-अलग देशों में दे रहे जानकारी

ताजमहल की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अब वहां अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। यह सिस्टम किसी भी हवाई हमले या ड्रोन से होने वाले खतरे को तुरंत पहचानकर रोक सकेगा। फिलहाल ताजमहल की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF और उत्तर प्रदेश पुलिस के पास है।

इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की भूमिका उजागर करने की रणनीति अपनाई है। इस उद्देश्य से भारत के 7 डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजे गए हैं।

इनमें से रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला डेलिगेशन फ्रांस पहुंच चुका है। वहीं, शशि थरूर के नेतृत्व में एक और डेलिगेशन न्यूयॉर्क में मौजूद है। सभी डेलिगेशन संबंधित देशों को पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

डेलिगेशन की विदेश यात्रा की तारीखें इस प्रकार रही:

  • 2 डेलिगेशन 21 मई को

  • 1 डेलिगेशन 22 मई को

  • 3 डेलिगेशन 24 मई को

  • 1 डेलिगेशन 25 मई को रवाना हुआ

इनमें से 6 डेलिगेशन अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं और कूटनीतिक स्तर पर भारत का पक्ष मजबूती से रख रहे हैं।

अमेरिकी रिपोर्ट: पाकिस्तान चीन की मदद से परमाणु हथियारों को कर रहा आधुनिक, भारत को मानता है खतरा

अपने परमाणु जखीरे को मॉडर्न बना रहा पाकिस्तान, सीमा पर तनाव की आशंका...  अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा - Pakistan is modernizing its nuclear  arsenal claim US intel ...

मुख्य बिंदु:

  • पाकिस्तान भारत को अस्तित्व के लिए खतरा मानता है, चीन से ले रहा सैन्य मदद

  • भारत असली खतरा चीन को मानता है, पाकिस्तान को सुरक्षा चुनौती के रूप में देखता है

  • भारत-चीन सीमा विवाद अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ

पूरी खबर (सरल और संगठित रूप में):

अमेरिका की डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) ने एक अहम रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच बदलते सामरिक समीकरणों की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान भारत को अपने अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा मानता है। इसी सोच के तहत वह अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बना रहा है और अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ा रहा है। इस कार्य में उसे चीन से आर्थिक और सैन्य मदद मिल रही है।

दूसरी ओर, भारत पाकिस्तान को सिर्फ एक सुरक्षा चुनौती के तौर पर देखता है, जबकि असली सामरिक खतरा चीन को मानता है। चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने के लिए भारत हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहा है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद भारत-चीन के बीच तनाव कुछ हद तक कम जरूर हुआ है, लेकिन सीमा विवाद अब भी पूरी तरह सुलझा नहीं है। भारत LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है और नौसेना का विस्तार कर रहा है।

भारत रणनीतिक गठबंधनों जैसे QUAD और अमेरिका के साथ साझेदारी के ज़रिए चीन के प्रभाव को चुनौती देने की नीति पर काम कर रहा है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
smoke
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
52 %
1kmh
0 %
Mon
23 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Video thumbnail
अपने पुराने दोस्त धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे Amitabh Bachchan
00:13
Video thumbnail
Dharmendra Deol Viral Video | Dharmendra Deol Passes away at 89
00:56
Video thumbnail
साधु-संतों के सामने CM योगी ने सनातन पर जो बोला उसे सुनकर चौंक गए मोहन भागवत ! Yogi | Hindu
11:07
Video thumbnail
‘6 महीने में 2 लाख दें’ Prashant kishor क्या अल्टीमेटम दे गए Nitish Kumar को | Bihar Election 2025
01:02
Video thumbnail
Prashant Kishor ने रखी अनोखी शर्त, Jan Suraaj को चंदा देने की अपील के साथ क्या कह दिया | Bihar
00:57
Video thumbnail
Prashant Kishor ने मौन व्रत तोड़ते ही Nitish की 10 हज़ार वाली स्कीम पर क्या कहा | Bihar
02:00
Video thumbnail
Akhilesh Yadav On SIR: अखिलेश का BJP, Election Commission पर आरोप, बोले- 50 हजार वोट काटने की तैयारी
12:11
Video thumbnail
देख लो सनातन के संस्कार, जया ने किया था धनखड़ का अपमान, बहू ऐश्वर्या राय ने मोदी के साथ जो किया... !
09:26
Video thumbnail
Nitish Kumar Oath Ceremony LIVE : PM Modi और नीतीश की मुलाकात | Bihar CM Oath Ceremony | NDA
32:03
Video thumbnail
शपथ लेते ही Nitish ने Modi के साथ जो किया, जनता चिल्लाने लगी, Modi प्रणाम करने लगे !
09:12

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related