Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : NCERT ने लिखा- अकबर क्रूर लेकिन सहिष्णु; NATO ने भारत को धमकी दी; CDS बोले- जंग में जीत के लिए स्वदेशी हथियार जरूरी

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबरें इतिहास, जियो-पॉलिटिक्स और देश की सुरक्षा से जुड़ी रहीं। NCERT ने अपने सिलेबस में बदलाव किया है, वहीं नाटो ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी हैं। CDS अनिल चौहान ने कहा कि हम कल के हथियारों से आज की लड़ाई नहीं जीत सकते।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में आत्मदाह किया था। इस घटना पर कांग्रेस ने ओडिशा बंद बुलाया है।
  2. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे। इस दिन मानवाधिकारों के हितैषी माने जाने वाले जॉन लुईस की पुण्यतिथि भी है।
  3. सिंगापुर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 4 दिवसीय एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होगी। इसमें 2 टियर टेस्ट सिस्टम, T20 वर्ल्ड कप का विस्तार और नए सदस्यों की मंजूरी के बारे में बात होगी।

📰 कल की बड़ी खबरें:

NCERT की किताब में मुगल काल की नई समीक्षा, अकबर ‘क्रूर लेकिन सहिष्णु’, औरंगजेब ‘कट्टर धार्मिक’

NCERT की नई किताब का कवर और किताब में अकबर की नई तस्वीर।

NCERT की कक्षा 8 की किताब में मुगल काल की नई समीक्षा शामिल की गई है। इसमें लिखा है- “अकबर का शासन क्रूरता और सहिष्णुता का मिश्रण था, जबकि औरंगजेब एक सैन्य शासक था, जिसने गैर-इस्लामी प्रथाओं पर प्रतिबंध लगाया और गैर-मुसलमानों पर टैक्‍स लगाया।” ये किताब 2025-26 एकेडमिक सेशन से स्‍कूलों में लागू होगी।

जहांगीर, शाहजहां को वास्‍तुकला का संरक्षक बताया: अकबर के उत्तराधिकारी जहांगीर और शाहजहां को किताब में कला और वास्तुकला का संरक्षक कहा गया है। शाहजहां को ताजमहल के निर्माण के लिए विशेष रूप से याद किया गया, लेकिन ये भी बताया गया कि शाहजहां की बीमारी के बाद उत्तराधिकार की लड़ाई में औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह को मार दिया और अपने पिता को बंदी बना लिया।

 

 

NATO की भारत पर 100% टैरिफ की धमकी, कहा- इंडियन PM हों या चीनी राष्ट्रपति, रूस को जंग रोकने को कहें

नीदरलैंड के हेग शहर में नाटो समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ महासचिव मार्क रूट। तस्वीर 25 जून 2025 की है।

नाटो ने भारत, चीन और ब्राजील पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। नाटो सेक्रेटरी मार्क रूट ने कहा कि अगर आप चीन, भारत या ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष हैं, तो आपको यह समझना होगा कि रूस के साथ व्यापार जारी रखना नुकसानदायक हो सकता है। रूट ने कहा कि अगर ये देश रूस से तेल और गैस खरीदना जारी रखते हैं, तो इन पर 100% सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

सेकेंडरी प्रतिबंध क्या होता है: सेकेंडरी प्रतिबंध उन देशों या कंपनियों पर लगाए जाते हैं जो सीधे प्रतिबंधित देश पर नहीं, लेकिन उसके साथ व्यापार करने वाले देशों या कंपनियों पर लगाए जाते हैं। जैसे अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा रखा है। अगर अब भारत की कोई कंपनी ईरान से तेल खरीदती है, तो अमेरिका कह सकता है कि कंपनी ने हमारे प्रतिबंधों की अनदेखी की। ऐसे में कंपनी को अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम से बेदखल कर सकती है, जुर्माना लगा सकती है या व्यापार पर रोक लगा सकती है।

 

 

 

CDS बोले- कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते, स्वदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी जरूरी

CDS ने ये बातें दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में UAV (अनमैंड एरियल व्हीकल) और C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) की प्रदर्शनी में कहीं।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि हम कल के हथियारों से आज की लड़ाई नहीं जीत सकते। जनरल चौहान ने कहा-

“विदेश से इम्पोर्ट की गई टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमारी युद्ध तैयारियां कमजोर करती है। ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया कि हमारे लिए स्वदेशी C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) यानी एंटी ड्रोन सिस्टम क्यों जरूरी है। हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा।”

 

 

राहुल बोले- जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले, PM मोदी को लेटर लिखा

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग की है। राहुल ने PM मोदी को लेटर लिखा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के मानसून सत्र में बिल लाया जाए। राहुल ने अपने लेटर में प्रधानमंत्री के दो बयानों का भी जिक्र किया, जब PM ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी।

राहुल असम दौरे पर हैं। छायगांव में रैली में उन्होंने कहा-

“हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल पहुंचाएंगे। गौरव गोगोई की लीडरशिप में कांग्रेस अगले साल असम विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करेगी।”

ICC रैंकिंग- विराट के तीनों फॉर्मेट में 900+ पॉइंट्स, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
विराट कोहली ने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

ICC ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट किया। इसी के साथ इस फॉर्मेट से 2024 में रिटायर हो चुके विराट कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वे तीनों फॉर्मेट में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

टी-20 में बेस्ट पॉइंट्स 897 से 909 हुए: टी-20 में विराट के बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 897 थे, जो अब बढ़कर 909 हो गए। यह पॉइंट्स उन्होंने 2014 में हासिल किए थे, जो रैंकिंग सिस्टम अपडेट होने के बाद बढ़े हैं। विराट टेस्ट में 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट्स 2018 में ही हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इसी साल में 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। विराट वनडे बैटिंग रैंकिंग में वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं।

 

 

 

रिटायरमेंट से पहले ही निकाल सकेंगे PF का सारा पैसा, सरकार बड़े बदलाव की प्लानिंग कर रही

Government Proposes Withdrawal from PF Once Every 10 Years: Big Relief for  Employees | रिटायरमेंट से पहले ही निकाल सकेंगे PF का सारा पैसा: सरकार  रिटायरमेंट फंड निकासी नियमों में ...

सैलरीड कर्मचारी जल्द ही रिटायरमेंट से पहले अपने PF रिटायरमेंट फंड से पूरा पैसा या उसका बड़ा हिस्सा निकाल सकेंगे। केंद्र सरकार PF निकासी के नियमों में बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियम लागू होने के बाद हर 10 साल में कर्मचारी अपने PF का एक बड़ा हिस्सा निकाल सकेंगे।

हर 10 साल में निकाल सकेंगे PF का बड़ा हिस्सा: फिलहाल EPF का पूरा पैसा सिर्फ रिटायरमेंट या 2 महीने तक बेरोजगार रहने के बाद ही निकाला जा सकता है। अगर नया प्रस्ताव लागू हुआ तो आप हर 10 साल में एक बार अपने PF रिटायरमेंट फंड का बड़ा हिस्सा (संभावित 60% या इससे ज्यादा) निकाल सकते हैं।

 

 

 

 

टेस्ला भारत में 8 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी, इनमें एक बार में 252 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी

Tesla will set up 8 charging stations in India | टेस्ला भारत में 8 चार्जिंग  स्टेशन लगाएगी: इनमें एक बार में 252 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी, टाटा-महिंद्रा  से मिलेगी ...

टेस्ला ने मुंबई में स्टोर ओपनिंग के साथ ही मुंबई और दिल्ली में 8 चार्जिंग स्टेशन लगाने की घोषणा की है। इन स्टेशन्स पर एक बार में 252 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। फिलहाल इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y भारत में लॉन्च हुआ है। टेस्ला इसके अलावा और मॉडल भी लॉन्च करेगी, बाकी प्रमुख शहरों में स्टोर भी खोलेगी।

 

 

 

मस्क की कंपनी के AI-बॉट फ्लर्ट कर रहे, कपड़े उतारने और गंदी गालियां देने पर विवाद

इलॉन मस्क ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे "कंपेनियन्स" नाम दिया है।

इलॉन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे “कंपेनियन्स” नाम दिया गया है। इसमें दो एनिमेटेड कैरेक्टर्स शामिल हैं- एक फ्लर्टी जापानी एनिमे कैरेक्टर “अनी” और एक गुस्सैल रेड पांडा “बैड रुडी”। ये दोनों यूजर्स के साथ बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इनके बर्ताव ने विवाद खड़ा कर दिया है।

कंपेनियन्स क्या काम करते हैं: अनी एक ऐसी लड़की है, जो यूजर्स के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करती है। अगर यूजर उसके साथ ज्यादा बात करे और फ्लर्ट करे, तो वो अपनी ड्रेस उतारकर अंडरगारमेंट्स तक पहुंच सकती है। वहीं, बैड रुडी एक रेड पांडा है, जो गंदी-गंदी गालियां देता है और हिंसक बातें करता है।

ये फीचर किसके लिए है और कैसे मिलेगा: ये फीचर अभी सिर्फ iOS पर उपलब्ध हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एप के सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करना होगा। बैड रुडी का वल्गर वर्जन भी ऑप्शनल है, जिसे यूजर्स को अलग से चालू करना पड़ता है। मस्क ने कहा कि ये एक सॉफ्ट लॉन्च है और जल्दी ही इसे आसान बनाने की कोशिश की जाएगी।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Video thumbnail
राम मंदिर में खड़े होकर गुस्से से Yogi ने गोली की आवाज में दिया ऐसा भाषण हिल जायेंगे सनातन विरोधी!
13:01
Video thumbnail
पत्रकारों के सामने Amit Shah ने ऐसा क्या बोला सुनकर दंग रह जाएगी Mamata Banerjee! Latest | Bengal
09:31
Video thumbnail
सत्य सनातन युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष, बबलू चौधरी ने दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
00:38
Video thumbnail
कड़ाके की सर्दी में अचानक ऐसा क्या हुआ Ravi Kishan को लगने लगी गर्मी, फिर CM Yogi ने मौज ली !
07:56
Video thumbnail
बात हिन्दुओं की आई... Amit Shah के सामने Mithun Chakraborty ने दिया बहुत तगड़ा भाषण! Viral
10:03
Video thumbnail
Ajit Doval का दमदार सनातनी भाषण, Babur-राणा सांगा पर जो बोला उसे सुनकर चौंक जायेगा पूरा देश! Doval
09:14
Video thumbnail
मंच से खड़े होकर बांग्लादेश पर Yogi का सबसे तगड़ा भाषण, कहा- 'गलतफहमी में मत रहना'...| Viral |
11:56
Video thumbnail
बच्चों के बीच बच्चे बने Modi तो नाक सिकोड़कर इस इस बच्ची ने दिया मजेदार बयान! Modi | Viral
08:34
Video thumbnail
सदन में बांग्लादेशी मुसलमानों पर गुस्से से टूट पड़े Amit Shah, 57 मुस्लिम देश में हैरान रह जायेंगे!
08:50
Video thumbnail
सिर्फ 10 सेकेंड में औरंगज़ेब प्रेमियों को सिखों के सामने CM योगी ने लगा दिया 'करंट'! Yogi Speech
09:16

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related