Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : राजा मर्डर केस- पत्नी सोनम गिरफ्तार; ठाणे में ट्रेन से गिरकर 4 की मौत; अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय को पटका, हथकड़ी में इंडिया भेजा

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर इंदौर के राजा मर्डर केस की रही, इस मामले में उनकी पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। एक खबर महाराष्ट्र के ठाणे में हुए रेल हादसे की रही।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. बेंगलुरु भगदड़ केस की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले ने अपनी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया है।
  2. महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और NCP (SP) अपना स्थापना दिवस मनाएंगी, दोनों पार्टियां अलग-अलग इवेंट करेंगी।
  3. PM मोदी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए विदेश गए 7 डेलिगेशन के सांसदों से मुलाकात करेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें:

सोनम ने सुपारी देकर करवाई पति राजा रघुवंशी की हत्या, मेघालय पुलिस को रिमांड मिली

राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से लापता हुए थे। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला था।

• इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम समेत 5 लोग गिरफ्तार
• मुख्य आरोपी 21 वर्षीय राज कुशवाहा; मेघालय पुलिस को सभी की ट्रांजिट रिमांड मिली
• सोनम को गाजीपुर के ढाबे से पकड़ा गया, परिवार ने बताया बेगुनाह

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम ने ही हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर मर्डर करवाया। इस केस में सोनम सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 21 साल का राज कुशवाहा मुख्य आरोपी है।

सोनम रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर पहुंची थी। ढाबा संचालक को उस पर शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सोनम को हिरासत में लिया गया।

मेघालय पुलिस ने गाजीपुर की अदालत से सोनम की ट्रांजिट रिमांड मांगी, जो तीन दिन के लिए मंजूर कर दी गई। इसके बाद सोनम को शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है।

वहीं इंदौर से गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपी—राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को भी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें मेघालय पुलिस को सात दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया है।

सोनम के परिवार ने इन आरोपों को गलत बताते हुए उसे बेगुनाह कहा है। उधर पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ठाणे में बड़ा रेल हादसा: लोकल ट्रेनों से गिरे 10 यात्री, 4 की मौत, 13 घायल

मुंब्रा स्टेशन का ट्रैक, जिस पर यात्रियों के शव नजर आ रहे हैं।

• मुंब्रा और दिवा स्टेशन के बीच हादसा, ट्रेन के गेट पर खड़े थे सभी यात्री
• बैग टकराने से संतुलन बिगड़ा, दो ट्रेनों की निकटता बनी हादसे की वजह
• मृतकों में एक GRP कांस्टेबल भी शामिल, जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित

मुंबई के ठाणे जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मुंब्रा और दिवा स्टेशन के बीच चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री नीचे गिर गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। मरने वालों में Government Railway Police (GRP) का एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है।

हादसा उस वक्त हुआ जब एक लोकल ट्रेन कसारा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही थी और दूसरी ट्रेन पास से गुजर रही थी। यात्रियों के बैग एक-दूसरे से टकरा गए। सभी यात्री ट्रेन के गेट पर या फुटबोर्ड पर लटके हुए थे। बैग टकराने से संतुलन बिगड़ा और यात्री नीचे गिर गए।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, हादसा दो ट्रेनों की अत्यधिक निकटता के चलते हुआ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया और कहा कि रेलवे ने इसकी जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

इस घटना ने मुंबई लोकल की भीड़भाड़ और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मणिपुर हिंसा से हालात बिगड़े: हाईवे बंद, दवाएं और जरूरी सामान भी नहीं मिल रहे

मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में जरूरी सामानों की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।

• हिंसा के चलते 5 जिलों में नेशनल हाईवे बंद, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ठप
• इंफाल और चुराचांदपुर में खाने-पीने की चीजों के दाम तेजी से बढ़े
• इंटरनेट 12 जून तक बंद, दवाइयों की भारी किल्लत

मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं। राज्य के 5 जिलों में हिंसा के चलते नेशनल हाईवे बंद हो चुका है, जिससे ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ा है और आम लोगों को जरूरी सामान तक नहीं मिल पा रहा है। राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर जैसे इलाकों में रोजमर्रा की चीजों के दाम तेजी से बढ़ गए हैं।

सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में दवाइयां तक नहीं मिल रही हैं। मेडिकल स्टोर खाली हैं और आपूर्ति रुकने से बीमार लोग परेशान हैं। इंटरनेट सेवाएं भी 12 जून तक बंद कर दी गई हैं, जिससे लोगों की समस्याएं और बढ़ गई हैं।

यह हिंसा 3 मई 2023 को कुकी और मैतेई समुदायों के बीच शुरू हुई थी, जो अब तक थमी नहीं है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, 1500 से ज्यादा घायल हुए हैं और करीब 70 हजार लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य में 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है। अब तक 6000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। राज्य सरकार और केंद्र दोनों हालात को काबू में लाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ज़मीन पर असर अभी कम दिख रहा है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 6491 पहुंचे, जनवरी से अब तक 65 मौतें दर्ज

जम्मू के एक स्कूल में मास्क पहनकर मॉर्निंग प्रेयर करते बच्चे। कर्नाटक में रायचूर के रिम्स हॉस्पिटल में कोविड वार्ड बनाया गया है।

• बीते 24 घंटे में सामने आए 358 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
• 2025 में अब तक 65 मौतें, जिनमें 58 सिर्फ पिछले 10 दिन में हुईं
• गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। फिलहाल देशभर में कुल 6491 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में 358 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

राज्यों की बात करें तो केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 1957 एक्टिव केस हैं। इसके बाद गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 और दिल्ली में 728 एक्टिव केस हैं।

जनवरी 2025 से अब तक 11 राज्यों में कोरोना से कुल 65 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 58 मौतें सिर्फ पिछले 10 दिनों के भीतर हुई हैं, जो चिंता का विषय है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक परिवहन में।

अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ बर्बरता, हथकड़ी लगाकर भारत भेजा गया

अमेरिकी अधिकारियों की कैद में भारतीय छात्र।

• न्यूअर्क एयरपोर्ट पर छात्र को जमीन पर पटका गया, फिर जबरन डिपोर्ट किया गया
• छात्र चिल्लाता रहा – “मैं पागल नहीं हूं”, वीडियो वायरल
• अमेरिका में विदेशी छात्रों पर सख्ती बढ़ी, भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा

अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित न्यूअर्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ कथित बर्बरता का मामला सामने आया है। छात्र को अपराधियों की तरह जमीन पर पटककर हथकड़ी लगाई गई और फिर उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।

इस पूरी घटना का वीडियो अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन कुनाल जैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में छात्र बार-बार यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं पागल नहीं हूं, मुझे जबरदस्ती पागल साबित किया जा रहा है।”

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस छात्र को किन कारणों से डिपोर्ट किया गया।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर सरकार की सख्ती बढ़ती जा रही है। बीते कुछ हफ्तों में बिना किसी पूर्व सूचना के कई विदेशी छात्रों के वीजा रद्द किए गए हैं।

हाल ही में अमेरिकी सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा इंटरव्यू पर भी अस्थायी रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कुल 11.6 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से 3.31 लाख यानी लगभग 29% छात्र भारतीय हैं। इस घटना के बाद भारतीय छात्रों के बीच चिंता और असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।

तीसरी बार टला एक्सिओम-4 मिशन, अब 11 जून को होगा लॉन्च; शुभांशु शुक्ला ने की अंतिम रिहर्सल

मिशन के लिए जाने से पहले चारों एस्ट्रोनॉट्स ने नासा में 8 महीने की ट्रेनिंग पूरी की।

• खराब मौसम के चलते 8 जून की लॉन्चिंग टली, अब 11 जून शाम 5:30 बजे होगा मिशन लॉन्च
• शुभांशु शुक्ला होंगे स्पेस जाने वाले दूसरे भारतीय और ISS पर जाने वाले पहले
• भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के चारों एस्ट्रोनॉट्स 14 दिन स्पेस स्टेशन पर बिताएंगे

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने वाला एक्सिओम-4 मिशन एक बार फिर टाल दिया गया है। खराब मौसम के कारण अब इसकी लॉन्चिंग 11 जून को शाम 5:30 बजे तय की गई है। इससे पहले यह मिशन 8 जून को लॉन्च होना था, लेकिन यह तीसरी बार है जब इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ी है।

इस मिशन में भारत से शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं, जो स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। उनसे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष की यात्रा की थी।

लॉन्च से पहले शुभांशु ने रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की, जिसमें उन्होंने असेंबली बिल्डिंग से रॉकेट तक जाने और उसमें बैठने की प्रक्रिया को अभ्यास में दोहराया।

इस मिशन के तहत भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के चार एस्ट्रोनॉट्स 14 दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजे जाएंगे। वहां वे अनुसंधान, तकनीकी परीक्षण और वैज्ञानिक प्रयोगों से जुड़े कई मिशन पूरे करेंगे।

अमेरिका: लॉस एंजिलिस में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और दो मौतें; ट्रम्प बोले– शहर पर अप्रवासियों का कब्जा

उपद्रवियों ने सैकड़ों गाड़ियों को जला दिया। इनमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं।

• इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन में आगजनी, तोड़फोड़ और दो लोगों की मौत
• ट्रम्प ने मास्क पहने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया, 2000 नेशनल गार्ड्स तैनात
• लॉस एंजिलिस में सबसे ज्यादा मेक्सिकन अप्रवासी, हर दिन 1600 से ज्यादा अवैध अप्रवासी पकड़े जा रहे

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में इमिग्रेशन नीति के खिलाफ लगातार तीसरे दिन हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है और कई जगहों पर आगजनी व तोड़फोड़ हुई है। प्रदर्शनकारी मास्क पहनकर सड़कों पर उतर रहे हैं ताकि वे सुरक्षा कैमरों की नजर से बच सकें।

इस हिंसा की शुरुआत तब हुई जब अमेरिकी सरकार ने 6 और 7 जून को अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए बड़ा अभियान चलाया। इसके विरोध में प्रदर्शन तेज हुआ और धीरे-धीरे यह हिंसा में बदल गया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए 2000 नेशनल गार्ड्स को तैनात किया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस स्थिति पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि “लॉस एंजिलिस शहर पर अवैध अप्रवासियों का कब्जा है, जिसे जल्द आजाद कराया जाएगा।” उन्होंने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं।

लॉस एंजिलिस में सबसे बड़ी अप्रवासी आबादी मेक्सिको मूल की है। 2023 तक अमेरिका में 1.09 करोड़ मेक्सिकन अप्रवासी रह रहे थे, जो देश में कुल विदेशी मूल की आबादी का लगभग 23% हिस्सा हैं। कैलिफोर्निया-मेक्सिको सीमा से रोजाना बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासी अमेरिका में प्रवेश करते हैं, और औसतन हर दिन 1600 से अधिक लोगों को सीमा सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ा जा रहा है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
moderate rain
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
93 %
3.7kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Video thumbnail
भरे Rajya Sabha में भड़के Amit Shah ने Sonia Gandhi पर किया ऐसा खुलासा, सदन में छा गया सन्नाटा !
08:41
Video thumbnail
भड़के शाह ने गोगोई के पाकिस्तान दौरे का खोला ऐसा ‘राज’ सदन में छा गया सन्नाटा ! amit shah speech
08:54
Video thumbnail
सदन में Sambit Patra ने Rahul Gandhi की हेकड़ी निकाल दी ! Sambit Patra Angry | Lok Sabha
09:35
Video thumbnail
राहुल गांधी ने गुस्से से मारा मेज पर हाथ भड़के ओम बिरला, बोले- 'सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ो'...
09:30
Video thumbnail
संसद में Modi ने विरोधियों की जो मौज ली, ठहाके मारकर हंसने लगा पूरा संसद ! Modi Speech
12:43
Video thumbnail
‘ऐसे ही 20 साल और विपक्ष में बैठोगे’, जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप !
16:10
Video thumbnail
Bhai Birendra की Call Recording हुई Viral, "Panchayat" अंदाज में विधायक से भिड़े सचिव
03:23
Video thumbnail
UP में Electricity Department का Audio Viral, Officer Suspended | Minister AK Sharma का Action| Yogi
04:58
Video thumbnail
भरे सदन में PM मोदी ने Rahul Gandhi की ऐसे ली मौज, हंसने लगे सभी सांसद ! Modi | Lok Sabha
10:31
Video thumbnail
सदन में Modi पर चिल्ला रहे थे तेजस्वी बीच में आये नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जो कहा सुन सब हैरान !
14:11

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related