Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : ट्रम्प बोले- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 5 जेट गिरे; ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के 3 सवाल; शाहरुख खान शूटिंग में घायल

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे से जुड़ी रही। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 5 जेट गिरे हैं। दूसरी बड़ी खबर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घायल होने को लेकर रही।

आज का प्रमुख इवेंट:

1. संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सभी दलों के लोकसभा और राज्यसभा के नेता शामिल होंगे।
2. पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर 3 दिन के दौरे पर श्रीलंका रवाना होंगे।

कल की बड़ी खबरें:

ट्रंप का दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे 5 जेट, मैंने कराया था सीजफायर

India Pakistan War; IAF Fighter Jets | Donald Trump Narendra Modi Vs  Congress | ट्रम्प बोले- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 5 जेट गिरे: किस देश के यह  नहीं बताया; 24वीं बार कहा- सीजफायर

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच 24वीं बार सीजफायर कराने का दावा किया

  • कहा, भारत-पाक संघर्ष में सच में 5 जेट गिरे थे

  • पाकिस्तान और भारत दोनों ने एक-दूसरे के विमान गिराने का किया था दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान वास्तव में पांच जेट विमान गिरे थे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के।

व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रंप ने यह बयान दिया। यह 24वीं बार है जब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (सीजफायर) कराने का दावा किया है। पहली बार उन्होंने यह दावा 10 मई को सोशल मीडिया पर किया था।

पाकिस्तान ने पहले दावा किया था कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। वहीं, भारत ने भी यह कहा था कि उसने पाकिस्तान के कुछ विमान गिराए। हालांकि पाकिस्तान ने अपने किसी विमान के नुकसान से इनकार किया था, लेकिन उसने माना था कि भारतीय वायुसेना ने उसके हवाई ठिकानों को निशाना बनाया था।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मीडिया रिपोर्ट्स पर NTSB की चेतावनी, भारत को जांच पूरी करने दें

Ahmedabad plane crash - media reports are just speculations | अहमदाबाद  प्लेन क्रैश- मीडिया रिपोर्ट्स सिर्फ अटकलें: अमेरिकी अधिकारी बोलीं- भारत को पूरी  जांच करने दें ...

  • NTSB अध्यक्ष ने मीडिया रिपोर्ट्स को अटकलें बताया

  • कहा गया कि भारत को निष्पक्ष और पूरी जांच करने दी जानी चाहिए

  • वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कैप्टन द्वारा फ्यूल सप्लाई रोकने का दावा

अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 के क्रैश पर अमेरिकी एजेंसी ने मीडिया को संयम बरतने की सलाह दी है। अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की अध्यक्ष जेनिफर होर्मेडी ने कहा कि अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, वे महज अटकलें हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को इस हादसे की पूरी और निष्पक्ष जांच करने दी जानी चाहिए।

यह टिप्पणी अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है। WSJ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने जानबूझकर इंजनों में फ्यूल की सप्लाई रोक दी थी, जिससे यह हादसा हुआ।

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787-8 फ्लाइट ने जैसे ही टेकऑफ किया, 32 सेकंड बाद ही एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे पूरे देश और विदेशों में शोक की लहर दौड़ गई।

ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रम्प के दावे, कांग्रेस के तीन सवाल: जयराम बोले- प्रधानमंत्री खुद दें जवाब

India Pakistan War; IAF Fighter Jets | Donald Trump Narendra Modi Vs  Congress | ऑपरेशन सिंदूर, ट्रम्प के दावों पर कांग्रेस के 3 सवाल: जयराम बोले-  हमें संसद में PM से जवाब

  • कांग्रेस ने ट्रम्प के सीजफायर दावे पर सरकार से तीन सवाल पूछे

  • जयराम रमेश ने कहा- संसद में खुद प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए

  • मानसून सत्र में इस मुद्दे पर हंगामे के आसार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर किए गए दावों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से तीन सीधे सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इन सवालों के जवाब संसद में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने चाहिए।

जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी अब नहीं चलेगी। कांग्रेस और विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में विशेष चर्चा की मांग करेगा और जवाब मांगने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “कोई सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज नहीं चलेगा, खुद प्रधानमंत्री को सामने आना होगा।”

कांग्रेस के तीन सवाल:

  1. क्या डोनाल्ड ट्रम्प ने वास्तव में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया? वह अब तक 24 बार इसका दावा कर चुके हैं।

  2. क्या ट्रम्प ने भारत पर व्यापारिक दबाव डालकर युद्ध रुकवाया था?

  3. युद्ध में जो 5 लड़ाकू विमान गिरे थे, वे किस देश के थे?

कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि मानसून सत्र में यह मुद्दा संसद में जोर-शोर से उठाया जाएगा। सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इस मामले पर सियासी हंगामे की आशंका जताई जा रही है।

फिल्म ‘किंग’ के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, अमेरिका में सर्जरी के बाद एक महीने का आराम

फिल्म 'किंग' के सेट पर शाहरुख खान को लगी चोट, अमेरिका में हुई सर्जरी, एक  महीने

  • शाहरुख खान को एक्शन सीन के दौरान मांसपेशियों में चोट लगी

  • इलाज के लिए अमेरिका में सर्जरी कराई गई, डॉक्टर्स ने एक महीने का आराम बताया

  • फिल्म ‘किंग’ में सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। यह हादसा मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन के दौरान हुआ। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोट किस वक्त और किस तरीके से लगी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

चोट लगने के बाद शाहरुख इलाज के लिए अमेरिका गए, जहां मांसपेशियों में आई चोट के कारण उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने का आराम करने की सलाह दी है। शाहरुख के स्वास्थ्य को देखते हुए अब फिल्म की शूटिंग सितंबर या अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है।

फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे भी फिल्म में नजर आएंगे।

लखनऊ में स्कूल वैन में बच्ची से ड्राइवर ने रेप किया, पीड़ित ने मां से कहा- अंकल ने गंदी हरकत की

Lucknow Child Rape Case; School Van Driver | Mohammad Arif | स्कूल वैन में  बच्ची से ड्राइवर ने रेप किया: लखनऊ में 4 साल की स्टूडेंट रोते हुए मां से  बोली- अंकल

लखनऊ में 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर ने रेप किया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची। मां के पूछने पर मासूम ने बताया कि स्कूल से लौटते समय वैन वाले अंकल ने गंदी हरकत की। परिजन ने तुरंत स्कूल में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घटना 14 जुलाई की है।

वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर ने मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मां ने 17 जुलाई को थाने में एप्लिकेशन दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई। 18 जुलाई को पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर का वेरिफिकेशन न कराने पर किड्जी के स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई।

राहुल गांधी का हमला: ‘मेक इन इंडिया’ नहीं, असल में है ‘असेंबल इन इंडिया’

Rahul Gandhi Vs Make In India; China TV Components | iPhone | राहुल बोले- मेक  इन इंडिया असलियत में असेंबल इन इंडिया: हर पुर्जा विदेश से आ रहा, जबतक  आत्मनिर्भर नहीं होते

  • राहुल गांधी बोले– देश में TVs के 80% पुर्जे चीन से आते हैं

  • ‘मेक इन इंडिया’ सिर्फ नाम का है, असल में केवल असेंबली हो रही है

  • छोटे उद्यमियों को नीति और सपोर्ट नहीं, कॉरपोरेट्स का एकाधिकार बढ़ रहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना पर सीधा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह पहल असल में ‘मेक इन इंडिया’ नहीं बल्कि ‘असेंबल इन इंडिया’ बनकर रह गई है। राहुल ग्रेटर नोएडा में एक टीवी असेंबलिंग यूनिट का दौरा करने पहुंचे थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया।

राहुल ने कहा कि भारत में बनाए जा रहे ज्यादातर टेलीविजन के 80% पुर्जे चीन से मंगवाए जाते हैं और यहां केवल उनकी असेंबली होती है। यही हाल आईफोन और अन्य उत्पादों का भी है। इससे न तो रोजगार बढ़ रहा है और न ही भारत आत्मनिर्भर बन पा रहा है।

उन्होंने लिखा, “जब तक देश में वास्तविक उत्पादन नहीं होगा, तब तक ‘मेक इन इंडिया’, ‘विकास’ और ‘रोजगार’ जैसे शब्द केवल भाषणों तक सीमित रहेंगे। छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें न तो सरकार की नीति का समर्थन मिल रहा है, न ही कोई ठोस मदद। उल्टा, भारी टैक्स और गिने-चुने कॉरपोरेट घरानों का एकाधिकार देश की औद्योगिक आत्मनिर्भरता को नुकसान पहुंचा रहा है।”

अजमेर में झील का पानी शहर में घुसा, वाराणसी के 30 हजार घर डेंजर जोन में; अब तक 23 मौतें

IMD Weather Rainfall LIVE Photos Update; Bihar Himachal Flood | Uttarakhand  Mumbai Rajasthan Delhi MP Rain Alert | अजमेर में भारी बारिश, घरों में पानी  भरा, लोग बहे: 6 जिलों में स्कूल

  • राजस्थान में औसत से 109% अधिक बारिश, अजमेर-टोंक में बाढ़ जैसे हालात

  • अजमेर के दरगाह बाजार में लोग तेज धार में बहे, कई घरों में घुसा पानी

  • वाराणसी में गंगा-वरुणा का जलस्तर बढ़ा, 30 हजार घर डेंजर जोन में

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजस्थान के अजमेर में अनासागर झील का पानी शहर की ओर बहकर अनासागर चौपाटी और दरगाह बाजार इलाके में घुस गया। तेज धार के चलते शुक्रवार रात कुछ लोग पानी में बह गए। कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है।

राजस्थान में अब तक सामान्य से 109% अधिक बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर, नागौर, पाली, सिरोही और जालोर जैसे जिलों में भारी बारिश हो रही है। अजमेर और टोंक में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। पिछले चार दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्यभर में 23 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों में बाढ़ आ गई है। शहर के सभी 84 घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। नदियों के किनारे बसे 30 हजार घर अब डेंजर जोन में आ गए हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है।

मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश का सिस्टम सक्रिय है। ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। शिवपुरी जिले में स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1.5kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56
Video thumbnail
'सोनिया गांधी ने ही मना किया था'Sambit Patra ने सबके सामने बेनकाब कर दिया ! Bhubaneswar | Odisha
08:53

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related