मच्‍छरों हो जायेगे घर से बहार, बच्‍चों का दोस्‍त है ये पौधा अपने घर के गमले में लगा लेंगे तो खुशबू से महक उठेगा घर?

0
1063

AIN NEWS 1 aapke ghar se Machhar Bhagane ka asan tarika: देश में गर्मी के शुरू होने के बाद लोग तपन से इतना ज्यादा परेशान नहीं होते, जितना की वो मच्‍छरों से रहते हैं. कोई गांव हो या शहर हर जगह पर मच्‍छरों ने बहुत ही आतंक काट रखा है. ऑल आउट, गुड नाइट से लेकर के कॉइल और मच्‍छर मार अगरबत्तियां तक इनके आगे पूरी तरह से फेल हो गई हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ख़ास पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी केवल खुशबू मात्र ही मच्‍छरों के लिए एक दुश्‍मन की तरह है. जबकि अगर इस पौधे की पत्तियों को आपके घरों में बच्‍चे गलती से कच्चा खा भी लेते हैं तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा बल्के फायदा ही होता है.इस बारे मे आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट कहते हैं कि जिन भी घरों में यह पौधा उगा होता है, वहां मच्‍छर कभी भी नहीं फटकते. हालाकि इसकी गंध से ही मच्‍छर बहुत दूर भागते हैं. यह प्राकृतिक मॉस्‍कीटो रेपलेंट बताया जाता है. इस पौधे को अपने घर में लगाना भी इतना आसान है जैसे आप घर में कोई तुलसी का पौधा लगाते हैं.

आइए अब हम जानते हैं इस पौधे के बारे में..

यहां हम आपको बता दें ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के द्रव्‍यगुण विभाग की ओर से ही दी गई सूत्रों से जानकारी के मुताबिक देखने में तुलसी जैसा ही लगने वाला मरुआ का पौधा बेस्‍ट मॉस्‍कीटो रेपलेंट बताया जा रहा है. यह पूरे भारत में ही उगाया जाता है. आमतौर पर लोग इसे किचन गार्डन में उगाते हैं. अगर आपने अपने घर में एक भी यह पुदीने के परिवार का बताया जाने वाला पौधा है और अगर एक भी इस तरह का मरुआ का पौधा आपके घर में है तो इसकी तेज बहुत ही महक बनी रहती है.इसकी महक की वजह से ही मच्‍छर नहीं अन्‍य कई तरह के कीड़े मकोड़े भी आसपास नहीं रहते. इसलिए आयुर्वेद मे भी इस पौधे की हिमायत करता है. यह पौधा मच्‍छरों को भगाने के लिए एक तरह से रामबाण है इसलिए अपने घर के कुछ ही गमलों में इस पौधे को आप जरूर लगाएं. इससे न केवल आसपास रखे पौधों की भी कीट-पतंगों से पूरी तरह से रक्षा होगी, बल्कि मच्‍छर भी नहीं पनपेंगे और न ही आपके घर में मच्‍छर रहेंगे.

अगर इसकी पत्तियों को बच्‍चे गलती से खा लें तो क्‍या होगा?

चूंकि इस पौधे की गंध से हमारे घर मे मच्‍छर भाग जाते हैं ऐसे में एक सवाल है कि अगर बच्‍चे इसकी पत्तियां को तोड़कर खा लें तो इसका कोई नुकसान होगा? बता दें कि यह पौधा बहुत ही फायदेमंद है. इसे मसाले के रूप में ही पहचान मिली हुई है. यह भोजन में स्‍वाद के अलावा कई सारी बीमारियों को भी ठीक करता है. अगर आपके बच्‍चे इसकी पत्तियां को कच्चा खा लेते हैं तो यह आपके पेट के कीड़े मारने में कारगर है. यह भूख बढ़ाता है और आपके रक्‍त का शोधन भी करता है. इस पौधे में तमाम न्‍यूट्रीएंट्स के अलावा एंटी ऑक्‍सीडेंट्स भी होते हैं. इसे खाने के कोई भी साइड इफैक्‍ट नहीं हैं. ऐसे में इसे किसी चटनी, सलाद, सब्‍जी आदि में डालकर भी आप खा सकते हैं. हालांकि इसकी ज्‍यादा मात्रा आपका जायका बिगाड़ भी सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here