Mumbai Goat Row: रोक सको तो रोक लो ‘अभी तो दो लाया हूं, और 100 बकरे लाकर यहीं काटूंगा’, मोहसिन पर FIR दर्ज!

0
1868

AIN NEWS 1 मुंबई: बता दें मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भायंदर की एक सोसाइटी का बकरा विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस पूरे मामले में सोसाइटी में बकरा लाने वाले मोहसिन खान के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज हो गई है. सुमन नाम की महिला ने इनपर आरोप लगाया है कि जब वह मोहसिन को समझाने गई तो उसने उनसे कहा कि बूढ़ी आ गई…फिर उसने मुझे धक्का भी दिया. साथ ही कहा कि वह सोसाइटी में अभी और भी बकरे लाएगा. इस महिला ने पुलिस को पूरा बताया कि आखिर उस शाम को क्या हुआ? इस महिला सुमन के मुताबिक, जब मोहसिन की गाड़ी को रोका गया और सिक्योरिटी गार्ड ने उनकी गाड़ी की डिक्की खोलने के लिए उनसे कहा तो उसने साफ मना कर दिया. सुमन ने पुलिस को बताया कि सिक्योरिटी गार्ड को ये पता लगा था कि मोहसिन पहले भी दो बकरे गाड़ी में लेकर आ चुका था. इसी वजह से ही गार्ड उसकी गाड़ी की डिक्की को चेक करना चाहता था. इस पर मोहसिन काफ़ी ज्यादा भड़क गया. वहां मौजूद सोसाइटी के और लोगों ने उसे काफ़ी समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था.

जान ले इस महिला ने मोहसिन पर आरोप लगाए

सुमन के आरोपों के मुताबिक, मोहसिन ने उससे कहा कि अभी तो हम दो बकरे लाए हैं और भी लाऊंगा. अब मे 100 बकरे लाकर यहीं काटूंगा. सुमन ने कहा कि जब वह इसके लिए मोहसिन को समझाने गई तो उलटा वह उससे ही उलझ पड़ा. उसने उसे कहा कि बूढ़ी आ गई. फिर उसने मेरी छाती पर अपना हाथ लगाकर धक्का दिया. पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ धारा 354 , 504 , 506 के तहत अब प्राथमिकी दर्ज की है.

इससे पहले यास्मिन ने भी थाने में दर्ज कराया था केस

इससे पहले भी इस मामले में मोहसिन की पत्नी यास्मिन ने पुलिस थाने में अपना एक केस दर्ज कराया है. वहीं, इस विवाद से जुड़ा एक नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें यास्मिन मॉब लिंचिंग की बात करते हुए भी दिखाई दे रही है. वहीं, सभी सोसाइटी वालों का कहना है कि यास्मिन ने ये पूरी तरह से झूठे आरोप लगाए हैं. जिस दिन यह पूरा विवाद हुआ, वह सिर्फ मामूली कहासुनी तक ही सिमट कर रह गया. मोहसिन और यास्मिन को किसी ने भी किसी भी प्रकार से टच नहीं किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here