AIN NEWS 1 | कल दिनांक 20.02.2024 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को सूचना मिली की सिद्धार्थ विहार बागू स्थित एक नवनिर्मित मंदिर को नगर निगम के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत विश्व हिन्दू परिषद् के महानगर सहमंत्री विवेक गोस्वामी तथा सह समरसता प्रमुख मोहित गोयल महानगर के अन्य अधिकारी गण घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात यह मालूम पड़ा कि यह जो भूमि है जिस पर नगर निगम ने कार्यवाही की है अर्थात जिस पर मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा था यह किसान की जमीन है और जब किसान ने इस क्षेत्र में प्लाटिंग की थी तो यहां के स्थानीय लोगों की आस्था के केंद्र के लिए इस जमीन मन्दिर के लिये रिक्त छोड़ी थी किसी कारणवश यहां मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया और धीरे-धीरे भू माफियाओं तथा नगर निगम की मिली भगत इस मंदिर के भूखंड पर कब्जा किया जा रहा था जो शेष भूखंड बचा था उस पर स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा था क्योंकि यहां बहुसंख्यक हिंदू समाज रहता है परंतु भू माफिया की निगाह इस मंदिर के भूखंड पर निरंतर थी और भू माफियाओं के साथ नगर निगम के अधिकारी भी सरकारी जमीन कब्जा करने तथा इस तरह की भूमि को अवैध कब्जा करने में सनलिप्त रहते हैं किसी कारण के बगैर किसी जांच के बगैर ओर किसी नोटिस के बिना नगर निगम द्वारा एक ही दिन में मंदिर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई आज दिनांक 21.02.2024 इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में जो आक्रोश था विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पुनः अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ महानगर अध्यक्ष आलोक जी सह मंत्री विवेक गोस्वामी व बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव जी के मार्गदर्शन में वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से पुनः मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है |
मैं आलोक गर्ग आपके माध्यम से यह पूछना चाहता हूं की अवैध चार्चों व मजारों से प्रेम और हिंदू मंदिरों से बैर ऐसा नगर निगम गाजियाबाद भू माफियाओं के साथ मिलकर हिंदू विरोधी गतिविधि इस गाजियाबाद क्षेत्र में क्यों चला रहा है और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पास करीब 25 ऐसे स्थान है जहां पर मजारों और चर्चों का अवैध निर्माण किया गया है। अब सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा नगर निगम कब कब्जा मुक्त कराएगा हम यह पूछते हैं……?
यह खबर विश्व हिंदू परिषद द्वारा दी गयी है, AIN NEWS 1 का उद्देश्य किसी की भावनाओ को आहत करना नहीं है, AIN NEWS 1 की टीम का इस खबर से कोई नाता नहीं है।