AIN NEWS 1 Noida : जैसा कि आप सभी जानते है शोशल मिडिया पर अकसर कई विडियो वायरल होती ही रहती हैं बहुत दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक चोर एक स्कूटी पर आता है और दिनदहाड़े खड़ी हुई गाड़ी से सामान चुराकर ले जाता है। यह पूरी घटना ही नोएडा के सेक्टर-48 में दादरी रोड पर स्थित पिलर संख्या 29 के पास की बताई जा रही है। अब शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।
जान ले क्या है यह पूरा मामला
नोएडा में बदमाश ने सरेआम दिखाई हिम्मत, कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर चुराया बैग@noidapolice#Noida pic.twitter.com/7NITaCSKFZ
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 18, 2023
आपकों बता दें सोशल मीडिया पर यह एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर एक बदमाश उसके अंदर रखा हुआ लैपटॉप समेत अन्य सामान भी चुरा ले गया। 5 दिसंबर का चार मिनट 28 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर काफ़ी ज्यादा वायरल हुआ है। इस पूरे मामले में सेक्टर-46 निवासी वरुण कुमार चौहान ने बताया कि बरौला गांव में ही उनका इलेक्ट्रॉनिक का एक शोरूम है। बीते दिनों ही वह अपनी कार से अपनी दुकान के सामने पहुंचे और आगे की सीट पर लैपटॉप रखकर दुकान का शटर खोलने लगे। इसमे शिकायतकर्ता के मुताबिक, उनके बैग में लैपटॉप और नगदी के अलावा दुकान के लेनदेन का पूरा दस्तावेज भी रखा गया था। इसमें उनकी वह डायरी भी थी, जिसमें उधार लेने वाले ज्यादातर व्यक्तियों का पूरा लेखा जोखा भी है। यह स्कूटी सवार युवक उनकी कार के पास पहुंचा, उसने इस कार के तीन चक्कर लगाकर उसका शीशा तोड़कर अंदर रखा हुआ बैग और लैपटॉप भी चुरा ले गया।
इस आरोपी की जल्द ही की जायेगी पहचान
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर इस आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। इस आरोपी के दिल्ली के ही हौज खास से होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस स्कूटी सवार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।