गोवा जैसा मज़ा अब यूपी में ही मिलेगा समुद्र जैसी बोट सफारी का आनंद, महज 800 रुपए प्रति व्यक्ति करना होगा खर्च!

वैसे तो आप सभी जानते है कि वॉटर स्पोर्ट्स व अन्य वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए केवल समुद्री किनारों को ही बेस्ट माना जाता है.

0
1120

AIN NEWS 1 पीलीभीत : वैसे तो आप सभी जानते है कि वॉटर स्पोर्ट्स व अन्य वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए केवल समुद्री किनारों को ही बेस्ट माना जाता है. लेकीन आपकों बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी ने भी बीते कुछ समय में काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन अब आप अपने उत्तर प्रदेश में भी समुद्र जैसी बोट सफारी का पूरी तरह से लुत्फ उठा सकते हैं.

यूपी के ही एकमात्र बीच के बारे में आपने ज़रुर सुना तो होगा. उत्तरप्रदेश के ही पीलीभीत जिले में स्थित चूका बीच ने भी बीते कुछ समय में देश-दुनिया में काफी अधिक ख्याति प्राप्त कर ली है. अधिकांश लोग ही यहां के प्राकृतिक नज़ारे व यहां पर बनी हट्स में ठहरने के लिए पीलीभीत का रुख करते रहते हैं. लेकिन शायद ऐसे कम ही लोग जानते है कि पीलीभीत में किसी समुद्री बीच की तरह से बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इसके लिए आपको बहुत ही कम कीमत अदा करनी होगी.

जान ले बोट सफारी के लिए क्या है नए नियम

यहां हम आपको बता दें अगर आप भी पीटीआर में स्थित इस चूका बीच पहुंच कर वहा बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के ही बने काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. पिछले सत्र तक ही बोट सफारी के रोमांच के लिए आपकों पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से आप यहां पर प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं. हालाकि पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत यहां अदा करनी होगी. वहीं मात्र 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी आप बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है. यहां पर बोट सफारी की यह अवधि 45 मिनट की होती है.

जान ले कहां है यह चूका बीच?

यहां हम बता दें अगर आप भी चुका बीच घूमने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिला मुख्यालय पर पहुंचना होगा. जहां से सीधे कलीनगर पहुंच कर आपको माधोटांडा-खटीमा रोड पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका बीच में एंट्री प्वाइंट पर पहुंचना होगा. जहां से आपको चूका बीच के लिए सफारी वाहन भी बुक करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here