उत्तर प्रदेश: मोदीनगर में सभासद आवास के बाहर बोर्ड पर नाम के पीछे लिखा सैनी हटाया लिख दिया जय श्रीराम!

0
446

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोदीनगर की नगर पालिका परिषद के ही वार्ड-12 के सभासद प्रीतम सैनी के आवास के बाहर लगे बोर्ड पर किसी असमाजिक तत्वों ने उनके नाम के पीछे लिखे सरनेम पर ही पेंट कर दिया और उसकी जगह राम राम और जय श्रीराम लिख दिया। सभासदों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर थाने पर अपना प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी सभासदों को शांत किया। दरअसल गांव सीकरी कलां निवासी प्रीतम सैनी नगर पालिका परिषद में वार्ड-12 के ही सभासद हैं। उन्होंने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में जीत हासिल की थी। इस पूरे मामले में सभासद ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह अपने घर से निकले तो उनके घर के बहार नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गए बोर्ड पर उनके सरनेम सैनी को किसी ने सफेद स्प्रे पेंट कर दिया। इसके बाद इनके बोर्ड पर राम राम और जय श्री राम लिख दिया गया है। सभासद की सूचना पर मोदीनगर पुलिस वहा मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच की। सभासद का इस पूरे मामले में कहना है कि किसी ने जानबूझकर यह काम किया है। उनकी मांग की कि इस मामले की पूरी जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

इस दौरान एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इससे पहले भी नाम से पहले श्री लिखने पर हो चुका है विवाद

यहां हम आपको बता दें पिछले दिनों वार्ड-10 के सभासद सलमान के नाम से पहले भी बोर्ड पर श्री लिखने को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। उस समय भी सभासद ने हिंदू संगठ से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ थाने में एक तहरीर दी थी। बाद में जब दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बाद में इन सभासद को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस दौरान सोमवार देर शाम चार लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज हुई है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here