उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद करने के आदेश,खराब वायु गुणवत्ता के चलते घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे छात्र!

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में इस समय वायु गुणवत्ता के लगातार गिरते हुए स्तर को देखते हुए चिंतित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हाल ही मे गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का स्टेज 4 लागू कर दिया है।

0
660

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में इस समय वायु गुणवत्ता के लगातार गिरते हुए स्तर को देखते हुए चिंतित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हाल ही मे गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का स्टेज 4 लागू कर दिया है। इसके बाद से गाजियाबाद जनपद में स्थित समस्त विद्यालयों की कक्षा प्री से कक्षा 9 तक के सभी छात्र घर से ऑनलाइन ही पढ़ाई करेंगे।

जान ले क्या है यह पूरा मामला

गाजियाबाद में इस समय वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर स्थिति में पहुंच रही है, जिसके चलते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपना एक आदेश जारी करते हुए गाजियाबाद जनपद में भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज 4 को लागू कर दिया है। इसके बाद से गाजियाबाद जनपद में कई प्रकार के प्रतिबंध भी लग जाएंगे। इसी के अन्तर्गत गाजियाबाद जनपद के समस्त विद्यालयों को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

अब इन दिनों ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे बच्चे

बता दें कि अब प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9 तक की सभी कक्षाओं के छात्रों को अपने घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करने के आदेश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अभी से 10 नवंबर तक इन स्कूलों को बंद करने का अपना आदेश दे दिया है। उन्होंने स्कूल को ऑनलाइन मोड में ही संचालित करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here