AIN NEWS 1 | वक्फ संशोधन बिल पर भारत में सियासी हलचल के साथ-साथ अब पाकिस्तान में भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हाल ही में लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ, जिसे लेकर देश के अंदर दो धड़े बन चुके हैं। एक ओर सत्ताधारी पार्टी इस कानून को ज़रूरी और सही बता रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल इसे मुसलमानों के खिलाफ और संविधान विरोधी मान रहे हैं।
अब इस मुद्दे की गूंज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक पहुंच गई है। पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस विषय पर वहां के लोगों से राय ली। उनकी वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “ये तो होना ही था। जिस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं, वहां फैसले भी उन्हीं के पक्ष में होंगे। बाबरी मस्जिद का मसला भी ऐसा ही था—मस्जिद गिराई गई और अदालत का फैसला भी हिंदुओं के हक में गया।”
एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया कि भारत में ज्यादातर फैसले मुसलमानों के खिलाफ होते हैं और मौजूदा सरकार उन्हें लगातार परेशान कर रही है।
हालांकि, वीडियो में ही यूट्यूबर ने तर्क देते हुए कहा कि भारत में पाकिस्तान से भी ज्यादा मुसलमान रहते हैं और वे वहां अच्छी तरह जीवन बिता रहे हैं। इस पर एक और पाकिस्तानी युवक ने कहा, “अगर ये कानून वाकई मुसलमानों के हित में है तो मैं इसका समर्थन करता हूं।”
ओवैसी का विरोध और सुप्रीम कोर्ट की बात
वक्फ बिल के लोकसभा से पारित होने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। संसद सत्र के दौरान उन्होंने वक्फ से जुड़े दस्तावेजों को फाड़ दिया और कहा कि वह इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन बताया।
The Waqf Amendment Bill passed in India’s Parliament has sparked political debate across the country and even caught international attention. In Pakistan, a viral video shows citizens claiming that India favors Hindus in every decision, citing examples like the Babri Masjid verdict. Meanwhile, AIMIM leader Asaduddin Owaisi has strongly opposed the bill and plans to challenge it in the Supreme Court. This controversy adds a new layer to the ongoing Hindu-Muslim discourse in Indian politics.