जान ले आज का पंचांग

जान ले आज का राहुकाल

AIN NEWS 1 नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang 15 July 2023, जैसा कि आप जानते है आज 15 जुलाई यानी शनिवार का दिन है. साथ ही आज ही श्रावण प्रदोष व्रत और श्रावण शिवरात्रि का व्रत भी है. आज भगवान शिव की पूजा अर्चना श्रद्धा पूर्वक करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी. साथ ही आज बहुत ही शुभ योग भी बन रहा है. ऐसे में जान ले 15 जुलाई के पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, दिशाशूल इत्यादिः

आज का पंचांग जाने

तारीखः 15 जुलाई

वारः शनिवार

तिथिः त्रयोदशी (रात 8.32 बजे तक इसके बाद चतुर्दशी तिथि)

मासः श्रावण

पक्षः शुक्ल

नक्षत्रः मृगशिरा

करणः गर

योगः वृद्धि

चंद्रमा का वृष राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 5.32 बजे

सूर्यास्तः शाम 7.20 बजे तक

दिशाशूलः पश्चिम

विक्रमी संवतः 2080

शक संवतः 1944

जान ले आज का शुभ मुहूर्त 

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.11 बजे से 4.52 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 7.20 बजे से 7.40 बजे तक रहेगी. विजय मुहूर्त दोपहर 2.45 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक रहेगा.

जान ले आज का अशुभ मुहूर्त

आज राहुकाल सुबह 9 बजे से 10.43 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 2.10 बजे से 3.53 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 5.32 बजे से 7.16 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुष्टमुहूर्त काल सुबह 5.32 बजे से 7.23 बजे तक रहेगा.

साथ ही जानें सावन शिवरात्रि की पूजा विधि

जैसा कि आप जानते है आज सावन शिवरात्रि है. आज शिवलिंग पर आपके द्वारा जलाभिषेक करने से पूरे महीने पूजा करने के बराबर फल मिलता है. सावन शिवरात्रि पर आज बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. साथ ही आज शिवलिंग का दूध, घी, शहद, शक्कर, दही और गन्ने के रस से अभिषेक करें. गंगाजल में काले तिल मिलाकर 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए गंगाजल को शिवलिंग पर अर्पित करें.

(Disclaimer: यहां पर दी गई सभी जानकारी सामान्य ज्ञान, मान्यताओं और जानकारियों पर ही आधारित है. AIN NEWS 1 इसकी पुष्टि किसी भी प्रकार नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले उससे संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here