Parliament News: क्या देश के खिलाफ़ कोई साजिश तो नहीं हो रही? आज ही के दिन इस तरह से संसद में किस मक़सद से घुसे दो संदिग्ध?

0
751

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: भी अभी ख़बर मिली के संसद भवन (Parliament Security Breach) की सुरक्षा में आज उस वक्त एक बहुत बड़ी चूक देखने को मिली, जब की सुरक्षा घेरा को तोड़कर लोकसभा में ही विजिटर गैलरी से 2 संदिग्ध लोग अचानक से कूद पड़े. बुधवार को ही संसद की कार्यवाही के दौरान ये 2 शख्स वहा का सुरक्षा घेरा तोड़कर जैसे ही लोकसभा के अन्दर घुसे और बेंच पर चढ़कर इधर उधर कूदने लगे, तभी अचानक वहां पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ही सुरक्षाकर्मी उनकी तरफ़ दौड़े और दोनों आरोपियों को वही पर पकड़ लिया गया. संसद की सुरक्षा में चूक का यह मामला अभी ऐसे वक्त में आया है, जब की आज ही के दिन यानी कि 13 दिसंबर को संसद भवन पर आतंकी हमला भी हुआ था और उसमे 9 जवान शहीद हुए थे. बताया तो जा रहा है कि लोकसभा में इसमें घुसने के दौरान आरोपी शख्स ने स्प्रे भी किया है.दरअसल आपकों बता दें, संसद में चल रहे इस शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान ही बुधवार को विजिटर गैलरी से अचानक 2 युवक नीचे कूद गए और लोकसभा में बैठे हुए सांसदों तक पहुंच गए. इतना ही नहीं, वो स्पीकर की ओर बेंच पर चढ़कर ही दौड़ने लगे. इसके चलते सदन में चारो और अफरा-तफरी मच गई.

हालांकि, समय रहते ही सुरक्षाकर्मियों और वहा मौजूद सांसदों ने इन दोनों आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया. बताया तो जा रहा है कि इस दौरान एक युवकों ने स्प्रे का भी इस्तेमाल किया और इन दोनों ही युवकों ने वहा पर नारेबाजी भी की. हालांकि, इस घटना के बाद से ही लोकसभा की कार्यवाही को तुंरत स्थगित कर दिया गया.यहां हम आपको बता दें कि इस पूरी घटना ने एक बार फिर से 22 साल पुराने उस आतंकी घटना की याद को लोगो के दिलों में ताजा कर दिया है, जब पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से ही सम्बन्ध रखने वाले आतंकवादियों ने 13 दिसंबर, 2001 को हमारी भारतीय संसद परिसर पर हमला किया था और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा देश ही सहम उठा था. इस आतंकी हमले में उस समय दिल्ली पुलिस के कई जवान समेत कुल नौ लोग शहीद हुए थे. हालांकि, सुरक्षा बलों ने मौके पर ही पांचों आतंकवादियों को भी मार गिराया था.एक पुलिस सूत्र ने हम को बताया कि यह घटना संसद हमले से जुड़ी हुई नहीं है.

वहीं, कुछ दिन पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी एक वीडियो जारी कर अपने खिलाफ एक असफल हत्या की साजिश के जवाब में ही 13 दिसंबर को नए संसद भवन पर उसके द्वारा हमला करने की धमकी दी थी.बता दें कि इस समय संसद में प्रवेश द्वार पर तीन स्तरीय सुरक्षा जांच की पूरी व्यवस्था है, जिसमें मेटल डिटेक्टर और हाथ से पकड़े जाने वाले मेटल डिटेक्टर से भी जांच होना शामिल हैं. संसद भवन के प्रवेश द्वार पर भी एक लड़की और एक व्यक्ति द्वारा यही कवायद दोहराई जाती है. विभिन्न आगंतुक दीर्घाओं की ओर को जाने वाले गलियारे पर भी काफ़ी सुरक्षा मौजूद है. इन सभी स्थानों पर आगंतुकों को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here