Ainnews1.com नई दिल्ली: बताते चले दिल्ली समेत 8 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही छापेमारी ताबड़ तोड़ जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग में भी जांच एजेंसियों की टीम अब पहुंची है और PFI के कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है। टेरर फंडिंग को लेकर ED, NIA की जांच अब तेज हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निर्देश और पहले के इनपुट के आधार पर NIA और राज्य पुलिस की ओर से यह मिली जुली कार्रवाई की जा रही है।पिछले इनपुट के आधार पर ही इस बार यह एक्शन जारी है। PFI के खिलाफ जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल ,गुजरात, कर्नाटक और असम में छापेमारी अभी भी शुरू है। इस बार भी पीएफआई के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।एमपी पुलिस की ओर से भी पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 6 से 7 शहरों में भी छापेमारी शुरू है। एमपी एटीएस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को अब तक हिरासत में लिया हैं।
महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई से भी पीआईएफ मेंबर्स की कई गिरफ्तारियां हुई हैं। जिसमें से दो को कल्याण और एक को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया है। यह चारों ही PFI के एक्टिव मेंबर रहे हैं। केरल में कन्नूर जिले में PFI से संबद्ध दुकान, ऑफिस और दूसरी जगहों छापे मारे गए हैं। मतन्नूर और कन्नूर क्षेत्रों में भी सोमवार को छापे मारे गए।
Karnataka | Several PFI members have been taken into preventive custody by Mangaluru city police. The cases have been registered under CrPC 107/151: N Shashi Kumar, CP Mangaluru City pic.twitter.com/qHoPciat6E
— ANI (@ANI) September 27, 2022
पुलिस ने बताया कि यह छापे मुख्यत: पीएफआई नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ी दुकानों और उनके प्रतिष्ठानों पर मारे गए। पीएफआई से जुड़े ऑफिस जो बंद थे उनकी भी तलाशी ली गई।