AIN NEWS 1: लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव में हेलीकॉप्टर मानो उड़ान भरने को बिलकुल तैयार है. एक कार को मोडिफाइड करके इसे किसी वैज्ञानिक या इंजीनियर ने नहीं, बल्कि एक किसान के बेटे ने ही बनाया है.
गांव के घर के दरवाजे कार वाली हेलीकॉप्टर लगाकर किसान का यह बेटा अब किसी वीआईपी नेता या ऑफिसर से कम नहीं क्योंकि अब उसके चर्चे काफ़ी दूर-दूर तक हो रहे हैं.दरअसल,
गांव के किसान राम सिंगर सिंह का पुत्र विकास सिंह बचपन से हेलीकॉप्टर और जहाज की यात्रा करना चाहता था. लेकिन, पैसे के अभाव में उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका.
विकास ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में सोशल मीडिया में देखा कि बिहार एक युवक युवक ने हेलीकॉप्टर बनाया है. इसी से प्रेरित होकर हेलीकॉप्टर बनाने की योजना उसने बनाई.विकास ने बताया, मैंने इसके लिए एक-एक सामान जुटाना शुरू किया. समान को खरीदने के लिए घर से ही पैसा मिलता था. एक दिन मैंने हेलीकॉप्टर के बनाने के लिए अच्छी कंडीशन की पुरानी स्विफ्ट कार भी खरीदी और घर लेकर आ गया. परिवार वाले काफी खुश हो गए, लेकिन जब उस कार को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए मैने काट दिया तो सभी लोग नाराज हो गए.विकास ने बताया, गांव वाले मुझे सिरफिरा समझने लगे जिसके कारण उसे अपना घर छोड़कर 15 किलोमीटर दूर मड़ियाहूं कस्बे में जाना पड़ा. यहां एक किराए के मकान में रहकर ही अपने सपनों को साकार करने में जुट गया.
इसका परिणाम है कि हेलीकाप्टर का डेमो आज बनाकर तैयार कर लिया है.विकास के भाई विनय कुमार सिंह भी काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब विकास ने अपनी स्विफ्ट कार को काटी थी तब गांव वाले उसे पागल बता रहे थे. लेकिन, जब भाई ने उसे हेलीकॉप्टर का स्वरूप दे दिया तो वही सराहना कर रहे हैं.
जाने आजमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट का विरोध क्यों कर रहे हैं वहा के किसान, क्या है उनकी डिमांड? https://t.co/mRZMbgixXl
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 9, 2022
अब तो लोग वीडियो बना रहे हैं. सच ही कहा गया है कि कोई भी नया काम करने से पहले लोगों के ताने तो आपको झेलने होते हैं, लेकिन बाद में वही समाज सफल होने पर बधाई देने के लिए आगे भी आता है.