AIN NEWS 1 | दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल के पास बम धमाके की कॉल मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को सुबह करीब 7:50 बजे इस धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, अब तक किसी विस्फोटक या आग लगने जैसी स्थिति सामने नहीं आई है।
Delhi: An explosion occurred in the Prashant Vihar area, near a CRPF school. The loud blast terrified local residents, and nearby shops sustained damage. There have been no reports of any casualties pic.twitter.com/VVMUntlqE0
— IANS (@ians_india) October 20, 2024
पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बम ब्लास्ट की धमकी को ध्यान में रखते हुए सघन तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर जांच जारी है। दमकल कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Delhi A blast has been reported outside CRPF school in the Prashant Vihar area of Rohini district. The fire department was informed about the incident at around 7:50 am, after which two fire brigades were immediately dispatched pic.twitter.com/jKw0qIfFgY
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) October 20, 2024
यह धमाके की धमकी गलत साबित हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी एहतियात बरत रही हैं।