उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के एक मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़; कमरों की हालत देख शर्म से पानी-पानी हुए अधिकारी?

0
1060

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में खतौली के एसडीएम, सीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ने पूरी पुलिस फोर्स के साथ मे लेकर गंगनहर पटरी मार्ग पर नई बस्ती में ही स्थित एक मकान पर अचानक छापेमारी की। यहां पर कई दिनों से देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने इस मकान से दो युवतियों समेत एक युवक, संचालिका को भी हिरासत में ले लिया है। मकान के भीतर से कई सारी आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस सभी पकड़े गए आरोपितों से अभी पूछताछ कर रही है।कस्बा एवं आसपास समेत कई सारे जगह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर होटलों की आड़ में इस तरह से अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं।

कस्बे में भी मिली देह व्यापार की सूचनाएं 

यहां हम आपको बता दें पुलिस-प्रशासन को मिल रही थी काफ़ी सारी सूचनाएं। पुलिस ने शुक्रवार को इन चर्चित महिला के मकान पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड किया है। सीओ राम आशीष यादव ने इस दौरान बताया कि नगर में देह व्यापार धंधे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को निगरानी के लिए वहा लगाया गया।

पुलिस ने मकान में छापा मारकर पकड़ लिया देहव्यापार

एसडीएम अपूर्वा यादव, इंस्पेक्टर उमेश रोरिया और पुलिस फोर्स के साथ मे गंगनहर पटरी के समीप मोहल्ला नई बस्ती सद्दीकनगर में उक्त महिला के मकान पर ही छापा मारा गया। वहां पर दो युवतियाें को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। मौके से कई सारी आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। दोनों युवतियों के साथ एक व्यक्ति और देह व्यापार संचालिका को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

क्या होता है जब आप तीन दिनों तक कुछ नहीं खाते?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here