AIN NEWS 1 |2024 के पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित राजस्थान के 95 वर्षीय ध्रुवपद गायक पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग का शनिवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। बकौल रिपोर्ट्स के अनुसार, तैलंग का बीते कुछ दिनों से निमोनिया व अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा था। जयपुर सिटी से सांसद रामचरण बोहरा ने कहा, “तैलंग ने कला साधकों को हमेशा प्रेरित किया।”