Ainnews1.Com
भारतीय रिजर्व बैंक (RBi) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) का लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है। ज्ञात हो , रिजर्व बैंक ने पांच गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) पर ग्राहकों से धोखाधड़ी के चलते रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (COR) कैंसिल कर दिया है। आरबीआई के मुताबिक, लाइसेंस अनियमितता और नियमों का पालन नहीं करने के चलते रद्द किया गया है।आपको बताते है किन कंपनियों का लाइसेंस हुआ रद्द
केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि यूएमबी सिक्योरिटीज लिमिटेड, अनाश्री फिनवेस्ट, चड्ढा फाइनेंस, एलेक्सी ट्रैकॉन और झुरिया फाइनेंशियल सर्विसेज इन सभी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल किया गया है। बता दें कि अनाश्री फिनवेस्ट Mrupee, Kush Cash, Karna Loan flycash नाम से मोबाइल ऐप के जरिए लोन देती थी। वहीं, चड्ढा फाइनेंस दिल्ली की कंपनी है जो wifi कैश के मोबाइल ऐप से लोन देती थी। एलेक्सी ट्रैकॉन कंपनी Badabro Giga के नाम से सर्विस देती है।क्या कहा RBI ने?
आरबीआई ने कहा, ‘‘पांच एनबीएफसी के COR को थर्ड पार्टी के ऐप के माध्यम से किए गए अपने डिजिटल लोन संचालन में सुधार की आउटसोर्सिंग और उचित व्यवहार संहिता पर नियामक के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण रद्द कर दिया गया है।’’क्या है मामला?
केंद्रीय बैंक ने कहा कि ये कंपनियां अत्यधिक ब्याज वसूलने पर रोक से संबंधित मौजूदा नियमों क़ो भी तोड़ा गया है और ऋण वसूली के लिए ग्राहकों को परेशान कर रही थीं।