पढ़े कुछ मजेदार जोक्स: संता ने वेटर से कहा जिसे सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए कुछ धमाकेदार चुटकुले?

0
862

AIN NEWS 1: पढ़े आज के कुछ मजेदार जोक्स हंसना और मुस्कुराना आपकी सेहत के लिए बेहद ही जरूरी होता है। हंसने से हमारे शरीर को कई सारे तरह के फायदे भी होते हैं। साथ ही आपके हंसते मुस्कुराते रहने से बड़ी सी बड़ी समस्या भी आसानी से पार हो ही जाती है। आज कल की इस भागमभाग जिंदगी में हर व्यक्ति ही मानसिक तनाव से बचना चाहते है। अगर आप भी इस तनाव से बचे रहते हैं, तो कई तरह की बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। आपके मानसिक तनाव को दूर रखने में जोक्स और चुटकुले की अहम भूमिका निभाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी पक्का नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं अब हंसने और हंसाने का सिलसिला…

1.संता- मैं यहां नहीं रहूंगा! यह इतना छोटा सा कमरा।

ना तो इसमें कोई खिड़की है ओर ना ही बाथरूम! मुझे मेरे सारे पैसे वापस चाहिए।

वेटर- लेकिन सर ये तो… 

संता- नहीं-नहीं, मुझे मेरे पैसे वापस दे दो! 

वेटर- अबे गंवार कम से कम ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!

2.बब्लू बोला- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती कभी नहीं मानती है।

डब्लू- अच्छा, तुम्हारी पत्नी क्या क्या कहती है?

बब्लू- वह कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!

3.पत्नी- अगर मैं मर गई तो आख़िर तुम क्या करोगे?

पति- शायद मै भी मर ही जाऊं

पत्नी- क्यों?

पति- क्योंकि कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है।

4.वकील-आखिर कत्ल की रात तुम क्या कर रहे थे?

मुजरिम धीरे से बोला- जनाब, कत्ल ही तो कर रहा था।

5.एक नई नवेली पत्नी- सुनोजी , मुझे तलाक चाहिए…दूसरी शादी करनी है।

पति- लेकिन क्यों ?

पत्नी- क्योंकि हमारी इस शादी की फोटोज को बहुत कम लाइक्स मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here