Roorkee news: उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा फेसबुक पर डाली पोस्ट पर विवाद, क्षत्रिय समाज के लोगों में रोष, कोतवाली का किया घेराव?

0
724

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलने की घटना के बाद से अब भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा क्षत्रिय समाज को लेकर एक बहुत विवादित बयान अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसे लेकर वहां क्षत्रिय समाज में काफ़ी ज्यादा उबाल बना हुआ है।शुक्रवार को एक बहुत बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोग सिविल लाइन कोतवाली पर पहुंचे। साथ ही उन्होने कोतवाली का घेराव करते हुए महक सिंह पर एक मुकदमा दर्ज करने की मांग की और वही धरने पर बैठ गए। साथ ही महक सिंह पर मुकदमा दर्ज ना होने तक कोतवाली से जाने से भी इंकार कर दिया। हालांकि बताया तो यह जा रहा है कि मामला काफ़ी तूल पकड़ता देख महक सिंह ने इस विवादित पोस्ट को अपनी फेसबुक से हटा दिया है।

लेकीन क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने भीम आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वहा नारेबाजी भी की। साथ ही कहा कि महक सिंह ने जिस विवादित पोस्ट कर क्षत्रिय समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके बाद से उन्होंने महक सिंह के खिलाफ मे तहरीर दी और जल्द ही उस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान पूर्व मेयर यशपाल सिंह राणा, उदय पुंडीर, अनूप राणा, रवि राणा आदि सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग वहा सिविल लाइन कोतवाली में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here