Saharanpur news : पुलिस द्वारा उतरवाए गए विवादित बोर्ड, करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने इस पर जताया विरोध, की नारेबाजी!

0
756

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बड़गांव थानाक्षेत्र में ही क्षत्रियों के सम्मान में, करणी सेना मैदान में के नाम से गांव झबीरन, दल्हेड़ी, रेड़ा आदि में लगाए गए गुर्जर जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार वाले बोर्ड को पुलिस प्रशासन ने अब उतरवा दिया है। हालांकि पुलिस को इस दौरान क्षत्रिय समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे कई सारे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।बुधवार सुबह ही मिहिर भोज प्रकरण को लेकर भी करणी सेना तथा क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा बड़गांव क्षेत्र के झबीरन रेड़ा, दल्हेड़ी सहित विभिन्न कई सारे गांव में गुर्जर जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार वाले बोर्ड अलग अलग लगाये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन फानन में ही लगे बोर्डो को वहा से उतारने का प्रयास किया, लेकिन करणी सेना तथा क्षत्रिय समाज की भारी भीड़ के सामने पुलिस कई घंटे तक बेबस बनी रही इसका हंगामा की सूचना के बाद एसडीएम रामपुर संगीता राघव व सीओ देवबंद रामकरन भी भारी पुलिस बल के साथ इस गांव झबीरन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को समझा बुझाकर उनके द्वारा लगाए गए जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार वाले बोर्ड को वहा से उतारने की बात कहते ही एकत्र भीड़ ने मौके पर ही काफ़ी नारेबाजी करते ही पुलिस का भी जमकर विरोध किया।

 

इस मामला को बढता देख पुलिस ने हंगामा काट रहे करणी सेना व क्षत्रिय समाज के इकठ्ठा नवयुवकों के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद से ही क्षेत्र में लगे सभी बहिष्कार के बोर्डो को उतरवा लिया गया तथा कुछ युवकों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर थाने पर लाकर बैठा लिया। एसडीएम संगीता राघव का इस मामले में कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से बड़गांव क्षेत्र में पीएसी पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक देवबंद एचएन सिंह, नागल प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार, नानौता प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसेन सैनी, रामपुर मनिहारन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, एलआईयू टीम सहित विभिन्न थानों से भी भारी फोर्स लगाया गया है। थाने में बैठे करणी सेना कार्यकर्ताओं व क्षत्रिय समाज के युवाओं को छुड़ाने के लिए थाने पर भीड़ जमा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here