सिंधिया बनेंगे CM? क्या सच हो जायेगी जैन मुनि की भविष्यवाणी?

0
931

AIN NEWS 1 Madhya Pradesh CM: जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश में अब कोई ना कोई नया मुख्यमंत्री बनेगा ही? लेकीन कोन ये सवाल अभी सूबे के हर एक शख्स की जुबान पर चढ़ गया है. हर कोई व्यक्ति ही मध्य प्रदेश के मुखिया का नाम जानना ही चाह रहा है. इसके लिए कई सारे नाम चर्चा में बने हुए हैं तो कई सारे नेताओं की इस समय नींद उड़ी हुई है. इस बीच ही एक और बड़ी खबर आ रही है. क्योंकि अगर इन एक जैन मुनि की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो इस बार सूबे के कई सियासतदारों के अरमान आंसुओं में बह सकते हैं. और चुनावी नतीजों की तरह ही सारे समीकरण भी पूरी तरह से फेल हो सकते हैं. दरअसल यहां हम आपको बता दें, एक वीडियो में साफ़ दिख रहा है के जैन मुनि ने भविष्यवाणी की है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ही एमपी के नए सीएम होंगे.

यहां पर सिंधिया समर्थकों के लिए जहां पर यह एक खुशखबरी है

जान ले जैन मुनि की भविष्यवाणी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में आने वाले और मार्च, 2020 में भी बीजेपी को सत्ता पर काबिज कराने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. बता दें कि इन जैन मुनि की इस भविष्यवाणी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सिंधिया की मौजूदगी में ही जैन संत उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे हैं. और साफ़ साफ़ कह रहे हैं कि सिंधिया ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

ध्यान से सुने जैन मुनि ने सिंधिया से क्या कहा?

 

इस वीडियों में साफ़ दिख रहा है कि जैन मुनि सिंधिया से पूरे प्रदेश में ही विकास करने की बात भी कह रहे हैं और यह बता रहे हैं कि एमपी दूसरे राज्यो सें बहुत ही पीछे हैं. जैन मुनि के इस बयान पर इस समारोह में मौजूद लोग भी अपनी काफ़ी खुशी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं और वहां पर जैन मुनि के जयकारे भी लगा रहे हैं.

वैसे तो काफ़ी पुराना है यह जैन मुनि का वीडियो

हालांकि अब यह विडियो काफ़ी, जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो के बारे में जब पूरी तरह से जांच पड़ताल की गई तो ये वीडियो क़रीब एक साल पुराना बताया जा रहा है. यह वायरल वीडियो सिंधिया के शहर ग्वालियर का ही है. यहां प्रख्यात जैन मुनि विहर्ष सागर जी महाराज का एक कार्यक्रम था और सिंधिया उनसे वहा आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. सिंधिया ने उनसे आशीर्वाद लिया और उनके प्रवचन में भी शामिल हुए.

इसी दौरान ही जैन मुनि ने ये पूरी भविष्यवाणी की थी. उस वक्त भले ही इस पूरे भविष्यवाणी का वीडियो ज्यादा ना चला हो लेकिन अब जब पूरे सूबे में सीएम को लेकर चारों और माथापच्ची बढ़ी है तो अचानक से ही ये भविष्यवाणी वाला वीडियो यूजर्स की सोशल मीडिया वाल पर वायरल हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here