ठेके से बेटे को बीयर खरीदते देख पापा ने बजा दी दे चप्पल दे चप्पल,देखकर लोग भी बोले- ये होता है हरियाणवी पापा!

0
684

AIN NEWS 1 : जैसा कि आप सभी जानते है आज कल शोशल मीडिया में रोज़ ही कोई ना कोई विडियो वायरल होता रहता है और हम आपके लिए उन्हे लेकर आते रहते है इसी कड़ी में यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @peddlermedia से 1 जून को ही पोस्ट किया गया था, जिसे यह ख़बर लिखे जाने तक 84 लाख से व्यूज भी मिल चुके हैं। इस क्लिप को पोस्ट करते हुए बताया गया है- हरियाणवी पिता ने बेटे को ठेके से बीयर खरीदते हुए पकड़ लिया। इसके बाद वह ठेके पर ही उसकी चप्पलों से पिटाई करने लगे। इस दौरान हम वायरल क्लिप में देख भी सकते हैं कि एक पिता ठेके पर ही बेटे को दे चप्पल दे चप्पल से पीट रहा है। लड़का हाथ में बीयर थामे हुए बोलता है कि पापा यह मेरी नहीं है। लेकिन यह अंकल उसकी एक भी नहीं सुनते और दे दना दन चप्पल ही चप्पल मारते हैं। इसके बाद यह लड़का बोलता है कि पापा कसम से मेरे दोस्त ने मंगवाई थी.. क्यों मार रहे हो… सब देख रहे हैं.. मैं नहीं पीता।क्यों मार रहे हो… सब देख रहे हैं! इस पूरी क्लिप को देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – सलाम है बाप-बेटे दोनों को। दूसरे ने कहा कि यही होता है हरियाणे का देसी पापा-बेटे का बॉन्ड। जबकि एक शख्स ने यह भी पूछ लिया कि पापा दारू की दुकान पर क्या कर रहे थे। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में ज़रूर लिखें।

यहां देखें ठेके का यह वायरल वायरल वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here