Seema Haider Case: सीमा हैदर जो पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के लिए भागकर आई उसने कहा, ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं, उनकी स्माइल…’

0
891

AIN NEWS 1 Seema Haider Pakistan: जैसा कि आप जानते है सीमा हैदर और उसके पति सचिन को कुछ दिन पहले जमानत मिल गई है. हालाकि कुछ शर्तो पर ही उन्हें अभी जेल से रिहा किया गया है. इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि आपको अगर शहर से बाहर कहीं जाना है तो इसकी पूरी जानकारी पुलिस को देनी होगी. ओर आप अभी सचिन के एड्रेस पर ही रहेंगे. जबतक भी यह मुकदमा चलता है आपको यहां से कहीं भी नहीं जाना है. वहीं पाकिस्तान से सीमा हैदर का पुराना पति गुलाम हैदर अब सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से अपनी अपील कर रहा है कि उसकी पत्नी को उसके पास पाकिस्तान भेजा जाए.उधर पाकिस्तान से ही सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की लगातार धमकी भी मिल रही है. अभी हाल ही में मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को भी एक धमकी भरा कॉल आया है. इस फोन करने वाले ने उर्दू में कहा, ‘अगर सीमा हैदर वापस नहीं आईं तो भारत बर्बाद हो जाएगा.’ पाकिस्तान से मिल रही लगातार धमकी पर सीमा हैदर ने कहा, मैं ऐसी धमकियों से बिल्कुल भी डरने वाली नहीं हूं, मैं अब भारत में ही रहूंगी. पाकिस्तान सरकार ऐसा क्या कर रही है, एसे लोगों पर वो आख़िर कार्रवाई क्यों नहीं करती.

सीमा हैदर ने कहा उन्हे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की स्माइल बहुत पसंद हैं!

मिडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को भी पसंद करने की बात कही है. सीमा हैदर ने अपने अंदाज में कहा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मुझे बहुत अच्छे लगते हैं. मुझे उनकी स्माइल बहुत पसंद है. मैं भी उनकी दिव्य दरबार में जा सकती, लेकिन अभी कोर्ट की वजह से में कहीं भी नहीं जा सकती. कोर्ट का मेरे ही हित में फैसला आएगा. मैं भारत में ही रहूंगी, यहीं मुझे जीना मरना है.

अब जान ले क्या है पूरा मामला

इस पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की नोएडा के ही सचिन नाम के शख्स से कथित एक गेम पबजी पर ही पहचान हुई थी. इसके बाद से दोनों के ही बीच वीडियो कॉलिंग के जरिये काफ़ी नजदीकियां बढ़ने लगी. उसके बाद 13 मई को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते एक बस में सवार होकर भारत में आ गई थी. अब सीमा रबूपुरा के आंबेडकर नगर में एक किराये के मकान में सचिन के साथ रह ही रही थी. लेकीन पुलिस को जब पाकिस्तान की महिला के अवैध रूप से भारत में आने और रहने की सूचना सूत्रों से प्राप्त हुई तब तक सचिन, सीमा अपने चार बच्चों को लेकर वहां से भाग गए. पुलिस टीम ने इन सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ लिया. सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर ही इन तीनों को ही जेल भेजा गया. यहां न्यायालय ने उनके बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ ही जेल भेजा था. हालांकि बाद में इन सभी को जमानत भी मिल गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here