उत्तर प्रदेश:इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और मेडिकल कालेज Ghaziabad मे body and organ donation का हुआ सेमीनार!

0
355

AIN NEWS 1: इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और मेडिकल के सभागार मे एक अंगदान देहदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है । मेडिकल कालेज के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया । जहां उडारी फाउंडेशन के महासचिव डॉक्टर अनलजीत सिंह झंगी जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, राकेश अग्रवाल  ने वर्ष 2015 मे अमेरिका मे अंगदान के संकल्पित लोगों द्वारा बनायी सबसे लम्बी मानव श्रंखला का जिक्र करते हुये बताया कि इनमे से कोई एक दूसरे को नही जानता था पर इस सबसे लम्बी देहदान/अंगदान के संकल्पित व्यक्तियों की मानव श्रंखला ने एक इतिहास बना दिया।

कार्निया प्रत्यारोपण पर विस्तृत प्रकाश डाला और कार्निया और अंग प्रत्यारोपण मे पिछले लगभग 50 वर्षों मे आयी चुनौतियों के बारे मे कई घटनाओं का वर्णन कर उसके बारे मे सभी को जानकारी भी दी। दिल्ली के शहर देश भर मे लगभग 1:25 करोड नेत्रहीन है इनमे से कार्नियल अन्धता के शिकार लोगों को हम किस प्रकार रोशनी दे सकते है ।

मेरठ मेडिकल कॉलेज और परिषद के समन्वय का भी जिक्र किया कि किस प्रकार नेत्र विभाग और शरीर रचना विभाग को परिषद के माध्यम से मृत देह और नेत्र (कार्निया) उपलब्ध करवाया गया इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने आपका विशेष सम्मान भी किया।

इस अवसर पर संयोजक डा• अनल जीत सिंह और डा• स्वाती सिंह जी विशेष सहयोग रहा

Secretary nimish Agarwal

Principal Dr Rahul Paul

Registrar Dr Preeti Sharma

Manager administration Mr N K Chaudhary

Manager accounts Mr Amit Verma

Head Anatomy Dr Vishal Modgil

आदि कई लोग शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here