AIN NEWS 1 हापुड़: श्रीचंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए माहौल गरमा गया है। शनिवार को 42 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें छह पदों के लिए 12 उम्मीदवार और 15 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 30 प्रत्याशी शामिल हैं। चंडी धाम सेवा ग्रुप और श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
नामांकन के दौरान पूजा-अर्चना
नामांकन से पहले दोनों गुटों के प्रत्याशियों ने मां चंडी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे। दोनों ही गुटों ने नामांकन प्रक्रिया के बाद वोट मांगने के अभियान को तेज कर दिया है।
कुल 55 ने खरीदे नामांकन पत्र, 42 ने किया दाखिल
चुनाव अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी दी कि कुल 55 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, जिनमें से 42 ने अपने नामांकन जमा किए।
कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारों की सूची
चंडी धाम सेवा ग्रुप से नामांकन करने वाले प्रत्याशी:
अमित गोयल सिंपल, आशुतोष रस्तोगी, अंकित कंसल, अंकित गर्ग, जय भगवान शर्मा, संदीप गोयल, निशांत अग्रवाल, विशाल मित्तल, विजय अग्रवाल, योगेश भारती गोयल, सुशील मित्तल, दीपक सिंघल, धर्मेंद्र शर्मा, गोपाल अग्रवाल, विकास शर्मा।
श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप से नामांकन करने वाले प्रत्याशी:
आदित्य गोयल, अंकुर जिंदल, दिनेश गर्ग, देवेश शर्मा, दीपांशु कानोडिया, जयभगवान गौतम, करुण कंसल, मोहित बंसल, मनीष कुमार गर्ग, नितिन अग्रवाल, सारंग अग्रवाल, संजीव कुमार गोयल, शुभम मित्तल, वैभव गुप्ता, योगेश सिंहल।
पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची
प्रधान पद: अशोक कुमार छारिया, संजय गुप्ता
उप-प्रधान पद: लोकेश गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा
मंत्री पद: मोहित जैन, राजीव गर्ग दत्तियाना
उप-मंत्री पद: अमित गोयल, अंकुर कंसल
कोषाध्यक्ष पद: संजीव विजय गुप्ता, सुनील गर्ग
लेखा निरीक्षक पद: दीपक गर्ग, गौरव सर्राफ
चुनाव की तिथि और तैयारियां
चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। दोनों गुट अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर समर्थकों को लामबंद करने में जुटे हैं। मंदिर समिति का यह चुनाव शहर में चर्चा का विषय बन गया है।