गाज़ियाबाद की कुछ ख़ास खबरे, दिल्ली मेरठ रोड पर दो दिन डायवर्जन, रास्ता को देखकर निकलिए, जय श्री राम नारा विवाद में दो प्रोफेसर सस्पेंड!

0
376

AIN NEWS 1: गाजियाबाद में दो दिनों के लिए दुर्गापूजा को लेकर मेरठ रोड पर कुछ डायवर्ज किया गया है। मुरादनगर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर के ट्रैफिक पुलिस ने अभी 2 दिन के लिए डायवर्जन प्लान को लागू किया है। यह पूरा डायवर्जन ही 23 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से लेकर 24 अक्टूबर को इस कार्यक्रम की समाप्ति तक ही लागू रहेगा। इसके तहत मेरठ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को अब मुरादनगर गंगनहर नहीं आने दिया जाएगा। ये सभी वाहन DME या हापुड़ से ही एनएच-9 का प्रयोग कर निकलेंगे। साथ ही मेरठ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर (मेरठ मोदीनगर मार्ग) से होकर ही हापुड़ होते हुए भी आराम से जा सकते हैं। इन दोनों दिन मोदीनगर से सभी प्रकार के भारी वाहन अब मुरादनगर की तरफ नहीं आएंगे। उन्हें राज चौपला से ही हापुड़ होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से ही निकलना होगा।मुजफ्फरनगर और मेरठ से गंगनहर होकर के मुरादनगर आने वाले वाहनों को भी अब नानू पुलिया मेरठ से ही डायवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद से मुरादनगर और मोदीनगर होकर मेरठ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन को अब एएलटी (राजनगर एक्सटेंशन चौराहा) से हापुड़ चुंगी की तरफ से ही निकलेंगे। ये वाहन हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील होते हुए DME का प्रयोग कर मेरठ की ओर से जाएंगे। पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों को मुरादनगर की तरफ बिलकुल नहीं भेजा जाएगा। ये वाहन लोनी तिराहा से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर डासना में पेरिफेरल उतरकर ही आगे जाएंगे।

जय श्री राम के नारा विवाद में 2 प्रोफेसर सस्पेंड

गाजियाबाद: एबीईएस कॉलेज के इंडक्शन कार्यक्रम में चल रहे मंच पर धार्मिक नारे लगाने पर एक छात्र को नीचे उतारने के मामले ने शनिवार को भी तूल पकड़ा और कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने कॉलेज पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान लोगों ने कॉलेज में काफ़ी नारेबाजी की। इस सूचना के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस टीम के साथ एसीपी वेव सिटी भी मौके पर मौजूद रहीं। बाद में इस मामले में कॉलेज मैनेजमेंट ने 2 प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया। मैनेजमेंट ने यह बताया कि इस पूरे मामले में ही एक जांच टीम का गठन किया गया था। 24 घंटे में उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही 2 प्रोफेसर को अभी सस्पेंड किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल वीडियो में मंच से जय श्री राम का नारा लगाए जाने के बाद से ही विवाद गहरा गया था।

एक बहन-भाई से साथ कुकर्म में ट्यूटर दोषी करार

गाजियाबाद में ही मासूम बहन- भाई से एक साथ कुकर्म के मामले के कोर्ट ने ट्यूटर को दोषी करार दिया है। सजा के प्रश्न पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी तय है। यह पूरा मामला ही इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है। जिला शासकीय अधिवक्ता हरीश कुमार और सतीश शर्मा ने इस मामले में बताया कि थाना इंदिरापुरम में रहने वाले एक व्यक्ति की 7 वर्ष की बेटी और 5 वर्ष का बेटा एक ट्यूटर धनंजय कुमार झा के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाया करते थे। इन दोनों बच्चों के साथ ही वह कुकर्म और अश्लील हरकत करता था।

जिले में डेंगू के 12 नए मरीज मिले

गाजियाबाद जिले में ही अब डेंगू संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब मरीजों का आंकड़ा कुल 924 हो गया है। नए मरीजों में 7 प्राइवेट और 5 सरकारी स्तर पर पुष्टि कर ली गई है। डेंगू के इस तरह से बढ़ते हुए मामलों से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन के स्तर पर कई सारे प्रयास किए गए हैं। लार्वा को नहीं पनपने देने के लिए लोगों से लगातार आसपास पानी न जमने देने की अपील भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here