अजब गज़ब:वकील ने बताए तलाक़ के अजीबोगरीब कारण ‘पत्नी ने हनीमून पर अश्लील तरीके से कपड़े पहने’ जाने?

0
984

AIN NEWS 1: बता दें मुंबई स्थित एक महिला वकील और कंटेंट क्रिएटर तान्या अप्पाचू कौल (content creator Tanya Appachu Kaul) ने कुछ ऐसी अजीबो गरीब वजह बताईं हैं, जिनकी वजह से आजकल के कपल्स आपस में साथ नहीं रहना चाहते बल्के तलाक (divorce) चाहते हैं और उनकी यह पूरी लिस्ट इंटरनेट पर अब चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन, बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने समाज में कई विभाजनों के लिए पितृसत्तात्मक रवैये पर भी कुछ प्रकाश डाला, कुछ ने तो इसमें सुझाव भी दिया है कि आजकल विवाह सिर्फ एक दिखावा बन कर रह गया है.

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Appachu Kaul | Legal (@yourinstalawyer)

यहां आपकों बता दें कौल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि इसका एक बड़ा कारण यह था कि पत्नी अपने हनीमून के दौरान “अश्लील तरीके” से अपने कपड़े पहनती थी. उन्होंने इसमें एक और कारण यह भी बताया कि पति संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और उन्हें वह पर्याप्त समय ही नहीं देते थे.”पत्नी ने पति के पैर छूने से इनकार कर दिया” और “पत्नी को खाना बनाना ही नहीं आता और बिना नाश्ता किए काम पर जाना पड़ा” ये ऐसे कुछ और कारण थे जो अब उसकी वायरल रील में ही बताए गए हैं.इस बीच, एक अन्य महिला ने भी अपनी शिकायत की, कि उसका पति “बहुत अधिक प्यार और केयर करता है और बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करता है”, जो उसकी सभी समस्याओं का स्रोत था. वकील शायद 2020 में सामने आए एक मामले का जिक्र भी कर रही थीं, जिसमें उत्तर प्रदेश की ही एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए जो अर्जी दी थी क्योंकि वह उससे बहुत प्यार करता था और उनकी शादी के 18 महीनों के दौरान उनके बीच कभी भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here