उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अकबर नगर में चौथे दिन भी लगातार गरजा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण के ढहाने का सिलसिला जारी,लग सकते हैं 15 दिन?

0
655

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ही अकबर नगर में कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आ रहे सभी अवैध निर्माण को ढहाने का सिलसिला लगातार जारी है. अकबर नगर में आज चौथे दिन भी उत्तर प्रदेश प्रशासन का बुलडोजर गरजा रहा. सुप्रीम कोर्ट के आए आदेश के बाद ही योगी सरकार ने अवैध निर्माणों पर ये पूरी कार्रवाई की है. कुकरैल नदी के पास सवेरा कॉलोनी में ही बहुमंजिला इमारतों और छोटे-बड़े शोरूम को भी करीब एक दर्जन बुलडोजर लगाकर लगातार ढहाया जा रहा है.इस दौरान बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों तक ये कार्रवाई यूं ही चलती रहेगी. क्योंकि, इस पूरे अवैध निर्माण का दायरा काफी ज्यादा बड़ा है और इसे खाली कराने में अब प्रशासन को दो हफ्ते का पूरा वक्त लग सकता है. वहीं, बुलडोजर एक्शन के दौरान लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) के वीसी इंद्राणी त्रिपाठी, डीसीपी DCP सेंट्रल जोन रवीना त्यागी सहित कई सारे बड़े अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मे मौजूद रहे.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान रोजाना तकरीबन 100 से 150 मकानों/दुकानों/शोरूम आदि को ध्वस्त किया जा रहा है. इसके लिए यहां पर दर्जन भर बुलडोजर लगाए गए हैं. यहां पर करीब एक हजार अवैध घरों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ही इन्हें गिराने का आदेश भाई दिया है. इसके साथ यहां बड़ी सख्या में कई सारी कॉमर्शियल दुकाने भी हैं, उनको भी बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है. ये सभी कुकरैल नदी के किनारे पर बंधे पर बने हुए थे. यहां मौजूद अधिकारियों की मानें तो अकबर नगर प्रथम में कुल 850 अवैध दुकानें व मकान हैं. शुरूआत बंधे की ओर से ही की गई है. इन अवैध निर्माणों को जल्द ही तोड़ने के लिए पोकलेन, जेसीबी, बुलडोजर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इससे पहले पुलिस फोर्स के साथ मे अकबर नगर की एक-एक गली में मार्च भी किया गया और लोगों को 24 घंटे में ये घर खाली करने की चेतावनी भी दी गई. कई परिवार अभी तक अपना-अपना सामान लेकर निकल चुके हैं. जो बचे हुए हैं वो भी अब ये घर छोड़ रहे हैं. उधर, चार दिन की मेहनत के बाद अब प्रशासन की टीम ने गुरुवार शाम तक अकबर नगर द्वितीय को पूरी तरह मैदान बना दिया. यहां सिर्फ दो अवैध निर्माण ही अभी भी खड़े हैं, जिनमें एक धार्मिक स्थल और इनमे दूसरा मदरसा है. अकबनगर द्वितीय में ही करीब 400 अवैध मकान व दुकानें थीं.

यहां पर गौरतकब है कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं उन्हें सरकार की ओर से ही घर मुहैया भी करवाए जा रहे हैं. अकबर नगर के कुल 892 आवंटियों को पीएम आवास का कब्जा भी दिया जा चुका है. ये प्रक्रिया अभी भी जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here