AIN NEWS 1 गाजियाबाद: गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो सालों से ट्रेन में यात्रियों को नशीली दवा खिलाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी की पहचान दरभंगा, बिहार के रहने वाले मोहम्मद सगीर के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके में रह रहा था और सिर्फ बिहार जाने वाली ट्रेनों को ही अपना निशाना बनाता था।

कैसे देता था वारदात को अंजाम?

पुलिस के अनुसार, आरोपी सगीर पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर स्लीपर या जनरल कोच में यात्रा करता था। सफर के दौरान वह यात्रियों से दोस्ती बढ़ाता और उनके मोबाइल पर लूडो गेम खेलता। इस दौरान वह यात्रियों के मोबाइल का पासवर्ड ध्यान से देख लेता। इसके बाद मौका पाकर उनके चाय, पानी या कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता।

बेहोशी की हालत में यात्रियों का मोबाइल, एटीएम कार्ड और कीमती सामान लेकर आरोपी ट्रेन से उतर जाता। वह मोबाइल पासवर्ड और अन्य जानकारियां लेकर एटीएम से पैसे निकाल लेता था।

20 से ज्यादा वारदातें, पहली बार गिरफ्तारी

सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि मोहम्मद सगीर पिछले दो सालों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसने अब तक 20 से ज्यादा वारदातें की हैं। आरोपी ने कभी किसी अन्य राज्य की ट्रेन में अपराध नहीं किया, बल्कि केवल बिहार जाने वाली ट्रेनों को ही टारगेट करता था।

क्या मिला आरोपी के पास से?

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 8 मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, नशीली दवाओं का एक पैकेट, एक बैग और 67,150 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी इतनी सफाई से वारदात करता था कि वह पहले कभी पकड़ा नहीं गया।

पुलिस का बयान

सीओ जीआरपी ने कहा, “आरोपी ट्रेन में यात्रियों का विश्वास जीतकर उन्हें लूटने का काम करता था। उसने बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को खास तौर पर टारगेट किया। उसकी गिरफ्तारी से यात्रियों को राहत मिलेगी।”

पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य अपराधों की जांच कर रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here