AIN NEWS 1 अलवर (राजस्थान): अलवर में अपनी पत्नी के रील्स बनाने को लेकर दुखी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। उसकी पत्नी के द्वारा आये दिन कोई ना कोई वीडियो बनाने और उसपर आने वाले कुछ भद्दे कमेंट्स के कारण यह युवक बहुत ज्यादा आहत था। पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत इस युवक सिद्धार्थ ने 6 अप्रैल को अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के एक गांव नांगलबास में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी जिसके शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया था। वहीं, सोशल मीडिया पर युवक का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी अभी जांच भी की जा रही है।
जान ले क्या है ये पूरा मामला
मृतक की पत्नी के सोशल मीडिया रील्स बनाने से काफ़ी ज्यादा परेशान सिद्धार्थ ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और उसके एक साथी को ही बताया है। इस मृतक का 6 अप्रैल को देर रात सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने अपनी पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट्स को लेकर काफ़ी ज्यादा नाराजगी जाहिर करते हुआ कह रहा है, “तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा। अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते।” वहीं, इस मामले मे पुलिस का कहना है कि यह वीडियो काफ़ी पुराना है।
उसको उसकी पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट कर चिढ़ाते रहते थे लोग
इस पूरे घटनाक्रम मे सिद्धार्थ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पत्नी माया के द्वारा बनाई जा रही REEL के कारण परेशान था। माया की इन रील्स पर काफ़ी अश्लील कमेंट आते थे जिसससे सिद्धार्थ बहुत आहत था। पत्नी की रील्स पर लोग अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते भी थे। इसके अलावा वह शराब पीने का भी आदी था इस वजह से दोनो पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा भी होता था। इस दंपति के तीन बेटी और एक बेटा है।