दुल्हा बैठने जा रहा था मंडप में तभी दुल्हन के आशिक नेकिया फोन”जिसके साथ तू शादी करने जा रहा है, वो मेरी प्रेमिका है. शादी की तो अंजाम ठीक नहीं होगा.”

0
795

AIN NEWS 1: बिलकुल फिल्मी स्टाइल में ही एक प्रेमी ने अपनी शादी के मंडप में बैठे हुए अपनी प्रेमिका के दूल्हे को फ़ोन पर धमकी दे डाली और उससे फेरे लेने से पहले ही दुल्हन के कई आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो दुल्हे को शेयर कर दिए. इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुल्हन के साथ मे फेरे लेने से ही इनकार कर दिया और अपनी बारात वापस लेकर चला गया. अब इस दुल्हन के पिता ने इस आरोपी प्रेमी के खिलाफ मे केस दर्ज कराया है और घर आई बारात पर पथराव करने का आरोप भी लगा दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले मे कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.  यहां हम आपको बता दें आदमपुर थाना इलाके के गांव में एक किसान की बेटी की बारात इसी थाना क्षेत्र के ही एक गांव से आई हुई थी. सभी खाना खाने के बाद धूमधाम के साथ बारात को चढ़ना भी शुरू किया गया. बारात में आए हुए बाराती भी डीजे की धुन पर खुल कर नाचते हुए ही चल रहे थे. बारात चढ़त के बाद बाकायदा दूल्हे का तिलक भी किया गया. इसके बाद सभी बाराती जनमासे में पहुंच गए. वधु पक्ष दूल्हा-दुल्हन के फेरों की तैयारियां में पूरी तरह से जुट गया. इसके बाद जनमासे में बैठे हुए दूल्हे को फेरों के लिए परिजनों के साथ मे ही बुलाया गया. इसी दौरान शादी के मंडप में बैठते समय दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे के फोन पर दुल्हन के कुछ आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे और उसे कॉल कर कहा, ”जिसके साथ तू शादी करने जा रहा है, वो मेरी प्रेमिका है. शादी की तो अंजाम ठीक नहीं होगा.”

वहीं, दुल्हन के इस प्रेमी संग आपत्तिजनक फोटो वीडियो देख कर दूल्हे ने इससे फेरे लेने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद इस गांव में देर रात तक कई घंटे पंचायत चलती रही. लेकीन यह मामला नहीं निपटने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंच गए. यहां भी कोई बात नहीं बनी तो दूल्हा अपनी बारात लेकर बैरंग ही अपने गांव लौट गया. वहीं, दुल्हन की तरफ से इस आरोपी युवक के खिलाफ थाने में एक तहरीर दी गई है. इस पूरे प्रकरण में थाना अध्यक्ष आदमपुर शोकेंद्र सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी कमल के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, धारा 352, धारा 351(2) और धारा 351(4) के तहत यह केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवई शुरू कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here