प्रेमिका की शादी की स्टेज पर पहुंच गया प्रेमी बोला ये तो मेरी है, दुल्हे ने भी कह दिया किसी और की प्रेमिका से मैं शादी नहीं कर सकता, पहुंच गई पुलिस?

    0
    839

    AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शादी समारोह में उस समय काफ़ी ज्यादा हंगामा हो गया जब स्टेज़ पर जयमाल के समय एक युवक स्टेज पर ही पहुंच गया। यह युवक दुल्हन की तरफ देखकर उसे अपनी प्रेमिका बताने लग गया। ये शब्द सुनते ही वहां मौजूद लोगों के मानो होश ही उड़ गए। दूल्हा भी इस युवक की बात सुनकर पूरी तरह से दंग रह गया। इतने में ही घराती पक्ष के लोगों ने उस युवक की पकड़कर पिटाई भी कर दी। लेकीन इसके बाद दूल्हा भी भड़क गया और उसने वहा पर बखेड़ा कर दिया। इस दौरान नौबत यहां तक पहुंच गई कि वहां पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा। हालांकि मौका पाते ही खुद को दुल्हन को दुल्हन का प्रेमी बताने वाला यह युवक भाग निकला, लेकिन उसका दोस्त लोगो की पकड़ में आ गया, जिसे बाद मे पुलिस ने धर दबोचा।जौनपुर जिले के ही रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जगदीशपुर से बरात आई हुई थी। जयमाल पर दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाल पहनाने ही जा रहे थे। कि इसी बीच मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मुजार गांव निवासी एक युवक उस स्टेज पर ही पहुंच गया। उसके साथ उस समय उसके दो दोस्त भी थे। स्टेज पर सबके सामने ही दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताते हुए उसने इस शादी में बाधा डालना शुरू कर दिया। हालाकि दुल्हन के परिजनों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की। पुलिस भी वहां मौके पर ही बुला ली गई। उधर, दूल्हे ने भी यह कहते हुए शादी से साफ़ इनकार कर दिया कि यह किसी और की प्रेमिका है। इसके साथ मैं अब शादी नहीं कर सकता।पुलिस दोनों पक्षों से ही लगभग 25 लोगों को लेकर थाने पर पहुंची। इसी बीच खुद को दुल्हन का प्रेमी बताने वाला यह युवक अपने एक साथी को छोड़कर मौके से ही फरार हो गया। इस युवक के दोस्त को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार रात दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी चलती रही। पुलिस के अनुसार, दूल्हा और दुल्हन बीते 10 मार्च को भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी किए थे। शादी के बाद से पुनः रीति रिवाज के साथ मे ही दूल्हा पक्ष शुक्रवार को बरात लेकर आया हुआ था। इस मामले में किसी की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं पड़ी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here