AIN NEWS 1 | हाल के आम चुनावों में मंहगाई और रोजगार सबसे बड़े मुद्दे साबित हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने बजट में भी सरकार का फोकस लोगों को रोजगार दिलाने और महंगाई घटाने पर रहेगा. हालांकि अगर व्हाइट कॉलर जॉब्स की बात करें तो मासिक आधार पर इनमें इजाफा हुआ है. नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक अप्रैल के मुकाबले मई में हायरिंग गतिविधियों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि मई 2023 की तुलना में इसमें मामूली गिरावट आई है और ये 2 फीसदी घटकर 2799 पर आ गया है.
IT-BPO सेक्टर में सुस्ती जारी!
मई में जिन सेक्टर्स की वजह से हायरिंग इंडेक्स में बदलाव आया है उनमें शामिल हैं आइटी सेक्टर जहां हायरिंग गतिविधियों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इसके अलावा BPO में हायरिंग 3 फीसदी जबकि एजुकेशन में 5 फीसदी कम हो गई है। लेकिन जिन सेक्टर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करके इस इंडेक्स को मासिक आधार पर बढ़ने में मदद की है उनमें टॉप पर है तेल और गैस जहां हायरिंग 14 फीसदी बढ़ गई है. इसके अलावा बैंकिंग में 12 परसेंट, एफएमसीजी में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है. हेल्थ केयर और ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 8 फीसदी की मजबूत हायरिंग ग्रोथ देखने को मिली है. अब जिस तरह से सरकार आयुष्मान योजना का विस्तार करने के लिए तैयार है उससे हेल्थकेयर में आने वाले समय में नौकरियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो सकता है.
अनुभवी कर्मचारियों की मांग बढ़ी
ग्लोबल एनर्जी मार्केट में उतार-चढ़ाव और कड़े रेग्युलेटरी हालातों के बावजूद, तेल-गैस और बिजली सेक्टर में नौकरियों की संख्या में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस सेक्टर में 13 से 16 साल के अनुभव वाले प्रोफशनल्स की डिमांड में सबसे ज्यादा बढ़त हुई है. एफएमसीजी सेक्टर में रोजगार दर में सालाना आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. ग्राहकों की प्राथमिकताओं में बदलाव, शहरीकरण और ई-कॉमर्स विस्तार जैसे कारकों के चलते मजबूती और ग्रोथ जारी है. इस सेक्टर में रोजगार दर में मुंबई में 38 प्रतिशत और कोलकाता में 25 परसेंट का इजाफा हुआ है.
AI-मशीन लर्निंग में तेज ग्रोथ!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टैलेंट की मांग में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है. इंडेक्स के मुताबिक AI और मशीन लर्निंग में नौकरियों की दर में सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स सेक्टर का बेहतरीन प्रदर्शन भी जारी है. दिलचस्प बात है कि मिनी-मेट्रो में हायरिंग की मेट्रोज के मुकाबले लगातार बढ़ रही है. इंडेक्स के मुताबिक सालाना आधार पर सूरत में हायरिंग 23 फीसदी और रायपुर में 22 परसेंट बढ़ी है। 16 साल से ज़्यादा अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए हायरिंग एक्टिविटीज में जहां 23 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है वहीं फ्रेशर्स के लिए जॉब मार्केट स्थिर बना हुआ है.