AIN NEWS 1: भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में कृषि क्षेत्र भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. कभी कृषि प्रधान देश के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले भारत में अब एग्री सेक्टर के स्टार्टअप भी तेजी से खुल रहे हैं और तरक्की कर रहे हैं.
किसानों के संगठन Federation of All India Farmer Associations यानी FAIFA के मुताबिक बीते 9 साल में एग्री स्टार्टअप्स की संख्या बढ़कर 7 हजार हो गई है जबकि 2014-15 से पहले देश में 50 से भी कम कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों के स्टार्टअप्स थे।इसके अलावा FAIFA की ‘Transformation of India’s Agriculture’ रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 9 साल में देश का कृषि बजट 300 फीसदी बढ़ा है और पीएम किसान स्कीम से 11 करोड़ किसानों को फायदा मिला है.
MSP के तहत खरीदारी बढ़ी!
FAIFA का दावा है कि MSP के तहत सरकारी खरीद बढ़ने से भी किसानों को काफी फायदा पहुंचा है. इस रिपोर्ट में भारत के कृषि सेक्टर की बढ़ती ताकत का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा गया है कि 2022-23 में देशभर में 330.5 मिलियन मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन हुआ, 4.60 लाख सीड विलेज और 102 मिलियन मीट्रिक टन सीड का निर्माण हुआ और दूध उत्पादन 9 साल में 51 फीसदी बढ़कर 221.06 मिलियन मीट्रिक टन पर पहुंच गया.
कैसे बढ़ेगी किसानों की आमदनी?
इसके अलावा 2016 से प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना यानी PKVY के तहत 11 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को लाया गया है. इस रिपोर्ट में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाने का सुझाव भी सरकार को दिया गया है. अब देखना यही है कि किसानों को लेकर आने वाले बजट में नई सरकार किस तरह की रणनीति बनाएगी जिससे अन्नादाता को घरेलू खपत और निर्यात के जरिए अपनी उपज और आमदनी बढ़ाने का मौका मिल सकता है. इसके साथ ही खेती के लिए नई तकनीक और उन्नत बीज-खाद जैसे जरुरतों को सरकारी संसाधनों और स्टार्टअप्स के जरिए पूरा करने के तरीकों पर भी ध्यान देना होगा.