Friday, December 27, 2024

शेयर मार्केट में इस हफ्ते ये 7 IPO मचाएंगे हलचल, 12 IPO की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते बाजार में होगी!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर कुल 7 IPO लॉन्च किए जाएंगे और 12 कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होगी. इन 7 IPO में से एक मेनबोर्ड और छह SME सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां शेयर मार्केट से कुल मिलाकर 2,700 करोड़ से ज्यादा रकम जुटाने जा रही हैं. आइए एक एक करके इन 7 कंपनियों के IPOs के बारे में विस्तार से जानते हैं.

गो डिजिट IPO

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस 15 मई को अपना 2615.65 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च करेगा. इसका प्राइस बैंड 258 से 272 रुपए का है. ये IPO 17 मई को बंद हो जाएगा. विराट कोहली के निवेश वाली इस कंपनी का इश्यू 1,125 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों के ताज़ा इश्यू और 5.47 करोड़ शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का मिश्रण है.

वेरिटास एडवरटाइजिंग IPO

वेरिटास एडवरटाइजिंग का IPO 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 8.48 करोड़ के इस इश्यू ने पहले ही 10 मई को एंकर निवेशकों से 1.98 करोड़ जुटा लिए हैं. इसका प्रति शेयर प्राइस बैंड 109-114 रुपए है।10 रुपए की फेस वैल्यू वाला ये IPO 7,44,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू है.

मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज IPO

मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का 25.5 करोड़ का IPO 13 मई से 15 मई तक लाइव है. 67 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से इसे उतारा गया है. इश्यू से हासिल की गई रकम का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का विस्तार करने, कामकाजी पूंजी की जरुरतों को पूरा करने, नए उपकरण और मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरुरतों के लिए किया जाएगा.

क्वेस्ट लेबोरेटरीज IPO

फार्मास्युटिकल कंपनी क्वेस्ट लेबोरेटरीज का IPO 15 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. मध्य प्रदेश स्थित इस कंपनी के प्रति शेयर का 93 रुपए से 97 रुपए का प्राइस बैंड तय किया गया है. क्वेस्ट लेबोरेटरीज दूसरे सामानों के अलावा एंटीबायोटिक्स, एंटीस्पास्मोडिक्स, एंटीमलेरियल्स, एंटीमेटिक्स, श्वसन दवाएं, एंटी-इंफ्लेमेटरी, डायबिटीज ड्रग्स और एंटीडिप्रेसेंट जैसे दवा फॉर्मूलेशन का निर्माण करती है.

इंडियन इमल्सीफायर IPO

13 मई से 16 मई तक खुलने वाले इस स्पेशलिटी केमिकल मेकर के IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 125- से 132 रुपए है. इंडियन इमल्सीफायर एस्टर, फॉस्फेट एस्टर, इमिडाज़ोलिन्स, सक्सिनिमाइड्स, सल्फोसुसिनेट्स, स्पेशलिटी इमल्सीफायर्स और फॉर्मूलेटेड प्रॉडक्ट्स जैसे उत्पादों के निर्माण में इस कंपनी की अच्छी पहचान है. इसके उत्पादों का इस्तेमाल खनन, कपड़ा, सफाई, पीवीसी/रबड़, पर्सनल केयर और भोजन जैसे उद्योगों में किया जाता है.

HOAC फूड्स इंडिया IPO

HOAC फूड्स इंडिया का SME IPO 16 मई को खुलेगा और 21 मई को बंद होगा. इसका फिक्स्ड प्राइस इश्यू 48 रुपए प्रति शेयर है. ये फूड कंपनी आटा, जड़ी-बूटियों और मसालों, अनाज और बिना पॉलिश वाली दालों का उत्पादन करती है. इसका इरादा 5.54 करोड़ जुटाने का है.

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स IPO

इलेक्ट्रिकल और फायर-फाइटिंग फर्म का बुक-बिल्ड इश्यू 16 मई से 21 मई तक लाइव रहेगा. 26.4 करोड़ रुपए का ये IPO 8.42 लाख शेयरों के ताजा जारी करने के साथ ही 2.8 लाख शेयरों के OFS का मिश्रण है. इसका प्राइस बैंड 223 से 235 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

इस हफ्ते आईपीओ की लिस्टिंग

इंडीजीन आईपीओ

टीबीओ टेक आईपीओ

आधार हाउसिंग फाइनेंस

विंसोल इंजीनियर्स

आग रोक आकार

फाइनलिस्टिंग टेक्नोलॉजीज

सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर (भारत)

टीजीआईएफ कृषि व्यवसाय

ऊर्जा-मिशन मशीनरी (भारत)

पियोटेक्स इंडस्ट्रीज

एज़्टेक तरल पदार्थ और मशीनरी

प्रीमियर रोडलाइन्स

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads