AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बरेली में मस्जिदों समेत अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के विरोध में अब इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के पदाधिकारियों ने वहा कलेक्ट्रेट गेट पर बुधवार को एक प्रदर्शन किया। इन सभी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए भी कहा। कौंसिल के सभी कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी को अपना एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें अजान के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति देने के लिए कहा गया है। उन्होंने इस दौरान एसएसपी से भी मुलाकात की।
उन्होने की तेज आवाज वाले डीजे पर पूर्ण रोक की मांग
संगठन के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा कि धर्मगुरुओं विशेषकर मस्जिदों के इमाम के साथ हो रहे किसी भी प्रकार से दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए। मानकों के अनुरूप ही तय डेसीबल के अनुसार लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति उन्हे दी जाए। सभी तरह के जुलूस और कार्यक्रमों में शामिल तेज आवाज वाले डीजे पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। मस्जिदों पर हिंदू धार्मिक नारे लिखने, मस्जिदों पर भगवा ध्वज लगाने व किसी भी प्रकार से उग्र हिंदूवादी संगठनों पर कार्रवाई करके उनपे पाबंदी लगाने की मांग की।
इन सभी ने एडीएम सिटी को दिया ज्ञापन
आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के निर्देश पर ही प्रवक्ता डॉ. नफीस खान और नदीम खान के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। एसीएम द्वितीय राजीव शुक्ला को उन्होने ज्ञापन लेने पहुंचे तो उन लोगों ने मना कर दिया। इसके बाद वहा पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे पहुंचे तो उनको उन्होने ज्ञापन दिया इसे देने के बाद कार्यकर्ता रवाना हो गए। इस दौरान सलीम खान, अफजाल बेग, हाफिज शराफत, शमशाद प्रधान, राशिद चौधरी आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।