AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से ही एक बेहद हैरान-परेशान कर देने वाला ऐसा अनोखा मामला सामने आया है कि लोग आश्चर्य मे है ये क्या है यहां एक विभाग में एक व्यक्ति को अपना पति बताकर उसकी नौकरी मांगने के लिए तीन महिलाएं एक ही साथ ऑफिस में पहुंच गईं। सभी खुद को उस एक ही व्यक्ति की पत्नियां बताते हुए उसकी नौकरी पर खुद का दावा करने लगीं। एक ही नौकरी पर तीन महिलाओं की दोवदारी देखकर ऑफिस में मौजूद सभी अफसरों ने अपना माथा पकड़ लिया। अफसरों ने इन महिलाओं से जब उनसे कागजात मांगे तो सभी ने एक युवक के साथ मे अपनी शादी के डाक्यूमेंट भी पेश कर दिए। विभागीय अफसर अब इन महिलाओं द्वारा पेश किए किए कागजातों की की पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गए हैं। दरअसल माताटीला सिंचाई खंड में संतोष चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर नौकरी किया करता था। संतोष की कैंसर के कारण फरवरी में ही मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद खुद को इस संतोष की पत्नी बताते हुए कुल तीन महिलाएं अपने कागजात लेकर उसके ऑफिस में पहुंच गईं और तीनों वहां पर नौकरी की मांग करने लगीं। सबसे पहले तो तालबेहट की रहने वाली क्रांति पहुंची और उसने इस दफ्तर में सारे के सारे कागजात जमा कर दिए। इसके कुछ दिन बाद भोपाल की ही रहने वाली सुनीता वर्मा भी संतोष के साथ हुई अपनी शादी के सभी कागज लेकर नौकरी मांगने के लिए उसके ऑफिस पहुंच गई।
इसके बाद से ही माताटीला की रहने वाली युवती एसडीएम की ओर से जारी किया गया परिवार का सर्टिफिकेट दिखाते हुए खुद को संतोष को पत्नी बताते हुए उसकी नौकरी पर अपना दावा पेश कर दिया। तीनों महिलाओं ने ही ऑफिस के लोगों को संतोष के साथ शादी का कार्ड और फोटो भी दिखाए। इस तरह से एक व्यक्ति की नौकरी पर तीन दावेदार देखकर ऑफिस का सारा स्टाफ ही चकरा गया। इसके बाद कर्मचारी से लेकर अफसरों तक ने अपना माथा पकड़ लिया। इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए विभाग ने उसकी पोस्टिंग के रिकॉर्ड को भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।