Ainnews1.com: टाइम मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे, रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी को टाइम 100 नेक्स्ट लिस्ट में शामिल किया है. आकाश अंबानी को लीडर्स श्रेणी में लिया गया है. इस चुनाव का आधार बताते हुए टाइम मैगजीन ने कहा है कि आकाश अंबानी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके साथ ही जिस तरह से आकाश अंबानी ने गूगल और फेसबुक के साथ अरबों डॉलर के निवेश सौदे को अंजाम तक पहुंचाया है वो भी उनकी काबिलियत का सबूत है. जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने में भी आकाश अंबानी का महत्वपूर्ण रोल रहा है. इसके बाद कोरोना के पहले साल जब दुनियाभर में डिजिटल और वरचुअल तरीकों से काम हो रहा था तब भी दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था. इस तरह से उस दौरान भारत में निवेश लाने के लिए आकाश ने जमकर मेहनत की थी जिसका नतीजा भी सुखद रहा था.
Time100 Next’ में शामिल अकेले भारतीय हैं आकाश अंबानी
आकाश अंबानी टाइम100 नेक्स्ट लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय हैं. कारोबार जगत के उभरते सितारे आकाश अंबानी के बारे टाइम मैगजीन का कहना है कि महज 22 साल की उम्र में आकाश अंबानी जियो के बोर्ड में शुमार हो गए थे. इसके बाद मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार के बंटवारे की योजना के तहत इस साल जून में आकाश अंबानी को भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो की कमान सौंप दी थी. रिलायंस जियो के पास 42 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं जो इस लिहाज से इसे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बना चुका है और इसे संभालने का जिम्मा चेयरमैन के तौर पर आकाश अंबानी उठा रहे हैं. अब ये कंपनी दिवाली से पहले देश में 5G सेवाएं लॉन्च करने के लिए तैयार है.
‘Time100 Next’ लिस्ट में 100 उभरते सितारे होते हैं
‘Time100 Next’ लिस्ट में सभी क्षेत्रों के उबरते सितारों को जगह दी जाती है. ये लिस्ट हर साल पब्लिश की जाती है जिसमें सभी सेक्टर्स के 100 उभरती शख्सियत शुमार की जाती हैं. 2022 की TIME100 लिस्ट में संगीतकारों, डॉक्टर्स, सरकारी अफसरों, आंदोलनकारियों, बड़े व्हिसल-ब्लोअर्स और दिग्गज CEOs को शामिल किया गया है. इनमें शामिल कुछ दूसरे नाम हैं अमेरिका के 30 साल के डिलन फील्ड जिनकी वेक्टर डिजाइन कंपनी फिग्मा को एडोब ने 1.6 लाख करोड़ रुपए में खरीदा है. प्रदूषण के आरोप में बंद हुई लॉस एंजिलिस की तेल कंपनी एलेनकोज के खिलाफ 9 साल की उम्र में मुहिम शुरु करने वाली 20 साल की नालेली कोबो. इस साल के अमेरिकी ओपन के विजेता कार्लोस अल्कराज और ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एश्ले. इसके अलावा यूट्यूब पर 40 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके पाकिस्तानी गीतकार, संगीतकार और लेखक अली सेठी को भी पसूरी गाने की वजह से इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
5G लॉन्च करने में जुटे हैं आकाश अंबानी
रिलायंस जियो दिवाली से पहले 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए आकाश अंबानी अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं. जियो का प्लान है कि दीवाली तक देश के 4 बड़े मेट्रो यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 5G सर्विस को लॉन्च किया जाए. 5G के मामले में रिलायंस जियो को एक फायदा तकनीक का भी मिल सकता है. दरअसल, केवल जियो ने ही 700 MHz स्पेक्ट्रम बैंड खरीदा है जिसपर 5G सबसे तेज और बेहतर सेवाएं दे सकता है. अमेरिका और यूरोप के लिहाज से भी 5जी के लिए 700 MHz बैंड प्रीमियम बैंड है. ऐसे में 5G के मामले में जियो को बाकी कंपनियों के मुकाबले बढ़त मिलती नजर आ रही है. हाल ही में आई एरिक्सन की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि 5G ग्राहक केवल उसी कंपनी के साथ जुड़ना चाहेंगे जो स्पीड, क्वालिटी और परफॉरमेंस में बेस्ट साबित होगी.
भारतीय मूल की आम्रपाली भी लिस्ट में शामिल
100 उभरते सितारों की लिस्ट में ओनलीफैंस की CEO आम्रपाली भी शामिल की गई हैं. जैसा की नाम से ही आम्रपाली का भारत कनेक्शन नजर आ रहा है तो आपको बताते हैं कि 1985 में मुंबई में पैदा हुई आम्रपाली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं.