AIN NEWS 1 गाजियाबाद। एक अधिकारी की दबंगई और अवैध उगाही का मामला सामने आया है। नापतोल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह पर आरोप है कि वे राजनगर एक्सटेंशन पालम रिजॉर्ट सोसाइटी में रहकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी पर सब्जी बेचने वालों से फ्री में सामान मांगते हैं और न देने पर धमकी देते हैं।
हाल ही में, हर्षवर्धन सिंह ने एक डेरी पर जाकर फ्री में सामान मांगा। जब डेरी वाले ने मना कर दिया, तो उसने 5000 रुपये का चालान कर दिया और भविष्य में भी ऐसा करने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर भी अधिकारी ने दुकानदार को धमकाया और पूर्व में भी परेशान किया था।
इस मामले में व्यापारी ने भाजपा युवा मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अनुज शर्मा से शिकायत की। शर्मा ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी भाजपा और मुख्यमंत्री की छवि को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शिकायत जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री से की जाएगी।
शर्मा ने यह भी कहा कि पार्टी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शेगी नहीं और उनकी भ्रष्ट गतिविधियों का कड़ा विरोध करेगी।