AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद जिले में दिल्ली सीमा के काफ़ी करीब इंदिरापुरम गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस सुबह-सुबह अपनी गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर वहां ग्रीन बेल्ट पर पड़ी, जिनके अंदर दो विदेशी युवती खड़ी हुई थीं. इस तरह से संदिग्ध अवस्था में विदेशी महिलाओं को देखकर पुलिस को इनपर शक हुआ और गाड़ी रोककर पूरी तैयारी के साथ वह ग्रीन बेल्ट में घुस गए. पुलिस को देखकर इन दोनों के होश उड़ गए. पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. इस दौरान दोनों ने जो बताया, जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस इनसे संबंधित देश के दूतावास से भी संपर्क कर रही है.दिल्ली से सटे हुए एनसीआर के शहर गाजियाबाद के ही एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया इंदिरापुरम इलाका दिल्ली से भी जुड़ा हुआ है. सुबह-सुबह पुलिस कर्मी अपनी गश्त पर थे. चूंकि सुबह-सुबह सड़कें काफ़ी खाली रहती हैं, इसलिए इस समय झपटमार सक्रिय रहते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए ही यह गश्त होती है. उसी दौरान ही ग्रीन बेल्ट में दो विदेशी महिलाएं संदिग्ध हालत में टहलते हुए पुलिस को दिखीं. पुलिस को देखकर वो और ज्यादा अंदर की ओर जाने लगीं. इस पर पुलिसकर्मियों को इनपर शक हुआ. तभी दौड़कर वे इन महिलाओं के पास पहुंचे. पुलिस को करीब देखते हुए दोनों महिलाओं के होश उड़ गए. पुलिस ने जब अपनी पूछताछ शुरू की तो वो गुमराह करने लगीं. वो अपनी भाषा में ही बोलती रहीं. जिससे पुलिस कर्मी कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे.सही जानकारी न देने पर पुलिस कर्मियों ने इन दोनों को अपनी हिरासत में लिया और इंदिरापुरम थाने उन्हे ले आयीं. यहां पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की. जिसके बाद इनमे से एक ने अपना नाम कारोरी और दूसरी ने एलिस मैसी बताया. दोनों नौरोबी,केन्या की ही रहने वाली हैं. मौजूदा समय में ये दिल्ली के संगम विहार में ही रह रही हैं. पुलिस ने इनके बीजा और पासपोर्ट की मांग की. तो उनके पास नहीं मिला. लेकिन मोबाइल पर जो बीजा उन्होने दिखाया, वो मार्च 2023 में ही एक्पायर हो चुका है. इसके बाद पुलिस इनके केन्या दूतावास से संपर्क कर उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है.
उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद जिले में झाड़ियों में मिलीं दो विदेशी युवतियां, पुलिस को देख उड़ गए होश?
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news