AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने बीजेपी नेता की दुकान पर छापा मारकर 20 लाख रुपये कर लिया बरामद किए थे. पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि राजू पटाखे वाले की दुकान का रिनुअल भी 11 माह से नहीं हुआ है. इन पटाखों को नष्ट करने के लिए शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर रामापुर भेजा गया. वहां जेसीबी की मदद से क्रब नूमा एक गड्ढा खोदा गया और सभी पटाखों को उसमे डाल दिया गया.
क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि राजू पटाखे वाली दुकान को सिर्फ 11 किलो पटाखे रखने की क्षमता ही थी. पर उसकी दुकान से 3 गुना से अधिक पटाखे बरामद हुए. दुकान और गोदाम से कुल 2,885 किलोग्राम आतिशबाजी बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी दुकानदार जुबेर अहमद उर्फ राजू के खिलाफ सदर कोतवाली में धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है आरोपी दुकानदार अभी फरार बताया जा रहा है. पटाखों को नष्ट करने के लिए जेसीबी की मदद से 8 फीट गहरा और करीब 15 फीट लंबा गड्ढा खोदा गया. ट्रालियों की मदद से सभी पटाखों को गड्ढे में डाला गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से पटाखों पर पानी का छिड़काव भी कराया गया. ताकि पटाखे आतिशबाजी का उपयोग न किया जा सके. आरोपी जुबेर अहमद उर्फ राजू की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.