AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मियां काफ़ी तेज होती जा रही हैं. कई ऐसे नेता हैं जो टिकट न मिलने पर अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के काफ़ी वरिष्ठ नेता और दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अयूब मलिक अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान कई दूसरे नेता भी वहा मौजूद रहे. उनके पार्टी में शामिल होते ही समाजवादी पार्टी ने दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उन्हें ही अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में इससे काफ़ी खुशी का माहौल है.
जाने सपा ने खेला मुस्लिम कार्ड
सपा की सदस्यता देने के बाद ही उन्हें अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया. अब देखना है कि पार्टी का यह मुस्लिम कार्ड उसे कितनी सफलता दिला पाएगा या फुस्स हो जायेगा. अयूब मलिक 1989 में ही बसपा में शामिल हुए थे. अयूब बसपा से दो बार दादरी नगर पालिका का चुनाव लड़ भी चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनके सपा ज्वाइन करने से ही मु्स्लिम वोटों का फायदा सपा को भी मिलेगा. अयूब के भाई पर अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है और उनकी कई संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है.
जाने पार्टी कर रही जीत का दावा
बता दें कि बसपा अपने लगातार घटते जनाधार को लेकर काफ़ी चिंतित है. यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बहुत खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी इसबार किसी भी हाल में अपने प्रदर्शन को काफ़ी सुधारना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी दलितों और मुसलमानों को अब एकसाथ लाने की अपनी पूरी कोशिश कर रही है. वहीं अयूब मलिक के सपा में शामिल होने पर भी पार्टी कार्यकर्ता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.