Friday, December 27, 2024

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश बलिया में सामाजवादी पार्टी विधायक के बगावती बोल, कहा- ‘अखिलेश यादव को गुमराह किया गया’!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने अब अपने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरोध में ही अपने किसी निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है. सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए सपा ने दिनेश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि विधायक रिजवी ने उनके विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव को अब अपना समर्थन दिया है.सपा विधायक रिजवी ने सोमवार की शाम सिकंदरपुर में हुई संवाददाताओं से बातचीत में सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अपने विद्रोही तेवर दिखाते हुए कहा, ”पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में तय हुआ था कि भीष्म यादव सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. जिला स्तर पर बनी चयन समिति ने भीष्म यादव के नाम पर मुहर लगाई और हम लोग उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आश्वस्त थे.

जाने ”विधायक ने आरोप लगाया,

”सपा की रणनीति से घबराकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने साजिश रचने का कोई कार्य किया. पार्टी के एक स्थानीय नेता ने भाजपा के एक पूर्व विधायक के साथ मिलकर भाजपा को विजयी बनाने के लिए ही यह षड्यंत्र रचा और दिनेश चौधरी को ‘डमी’ उम्मीदवार के रूप में पार्टी का चुनाव चिन्ह भी दिलवा दिया.” उन्‍होंने यह भी कहा, ”अफवाह है कि हमारे नेताओं को कुछ पैसा भी दिया गया है. हमारी पार्टी के कुछ तथाकथित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को काफ़ी ज्यादा गुमराह किया है.” रिजवी ने ऐलान किया, ”भीष्म यादव चुनाव लड़ेंगे और पार्टी के सभी लोग इनका ही समर्थन करेंगे.

”मोहम्मद रिजवी दिमागी उलझन में इस तरह का बयान दे रहे हैं- सपा जिलाध्यक्ष

इस सिलसिले में सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने सपा विधायक रिजवी के आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद करार देते हुए इसे सिरे से ही खारिज कर दिया. यादव ने कहा, ”टिकट वितरण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की सहमति के बाद ही किया गया है. सपा के बड़े नेता से लेकर सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य सपा उम्मीदवार को ही जीत दिलाने का है.”जिलाध्यक्ष ने कहा, ”यदि कोई ऐसा नहीं करता तो माना जाएगा कि वह पार्टी के साथ अनुशासनहीनता कर रहा है. जरूरत पड़ेगी तो पार्टी ऐसे लोगों के विरुद्ध कठौर कार्रवाई करेगी.” उन्‍होंने कहा, ”मोहम्मद रिजवी दिमागी उलझन में इस तरह का बयान दे रहे हैं.” उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्‍यक्ष के लिए सपा के अधिकृत उम्मीदवार दिनेश चौधरी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव ने अब अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads