AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे निकाय चुनाव अब नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे समाजवादी पार्टी में लगातार काफ़ी ज्यादा खलबली मची हुई है. सपाई सपा का दामन छोड़ अब अन्य दल का साथ पकड़ रहे है और अपना राजनीतिक कैरियर अन्य पार्टियों में ढूंढ रहे हैं. भदोही जनपद में भी कांग्रेस के मंच पर सपा के वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी अचानक फूट-फूट कर रोते नजर आए. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय राय की मौजूदगी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मे कांग्रेस की सदस्यता कबूल की है.मालूम हो कि बीते दिनों सपा ने हसनैन अंसारी की पत्नी को टिकट देकर अगले ही दिन बिना बताए ही उनका टिकट काट भी दिया. वहीं अपनी बेइज्जती का बदला और सपा को सबक सिखाने के लिए हसनैन अंसारी की पत्नी तरन्नुम आरा ने अब कांग्रेस हाथ थाम लिया था. कांग्रेस के टिकट पर भदोही नगर पालिका से तरन्नुम अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की पूरी तैयारियां कर रही थी. हालांकि इस बाबत समाजवादी पार्टी को सीधे तौर पर तो कोई नुकसान होता दिखाई नहीं दे रहा है. यहां पहले ही भाजपा सपा की लड़ाई मानी जाती थी लेकिन अब स्थिति कुछ और ही होगी.
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा से एक बहुत अच्छी खबर ,देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में होगा मकान और दुकान, जानिए क्या होगे यहां जमीन के रेट!
अब जाने हसनैन अंसारी ने आख़िर क्यों थामा कांग्रेस का हाथ
भदोही जनपद के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी के खातिर लगातार काफ़ी ज्यादा कोहराम मचा हुआ है. आज कांग्रेस के मंच पर रो रहे यह समाजवादी पार्टी के ही भदोही से काफी पुराने नेता हसनैन अंसारी हैं. जो 2017 के निकाय चुनाव में सपा के टिकट पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पहले भी लड़े थे. हालांकि वो 204 वोटों से वह चुनाव हार गए थे. हसनैन अंसारी ने बताया कि इस बार भी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना जिताऊ कैंडिडेट मानते हुए हमारी पत्नी तरन्नुम आरा को ही टिकट देने की लिखित घोषणा भी किया था. लेकिन मुस्लिम में अंसारी होने के नाते स्थानीय सपाइयों ने उनका टिकट कटवा दिया. साथ ही टिकट यादव परिवार को देने का भी काम किया और चोरी छिपे उसका नामांकन भी करवा दिया।वहीं आज हसनैन अंसारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने पहुंचे. मंच पर भाषण देते हुए वो कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में ही वह खूब रोते नजर आए. अजय राय ने कहा कि “हसनैन अंसारी पूरे परिवार के साथ 30 वर्ष से अधिक समाजवादी पार्टी में समर्पित कार्यकर्ता के रूप में ही काम किया. सपा ने उनको धोखा देकर भरे समाज में बहुत ज्यादा जलील किया है.
जाने सपा की टोपी और गमछा हटाकर पहनाया कांग्रेस का गमछा
सदस्यता लेने के दौरान भी वह सपा की लाल टोपी और सपा का गमछा ही पहनकर आए थे, जिसको कांग्रेस नेता अजय राय ने उतार कर उनके गले में कांग्रेस का गमछा पहनाया. साथ ही हाथ का पंजा निशान सिंबल उनके कुर्ते पर भी लगाया और 5 रुपए सदस्यता शुल्क लेकर उन्हें पार्टी भी ज्वॉइन कराया. इस दौरान लगातार वो रो रहे सपा नेता के आंसू भी अपने गमछे से ही साफ करते रहे.