Thursday, December 26, 2024

UP Nikay Chunav 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश में आज 37 जिलों में मतदान शुरु, सीएम योगी ने गोरखपुर में अपना वोट डाला!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के कुल 37 जिलों में आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे यह मतदान शुरू हो गया, जो शाम को 6 बजे तक ऐसा ही जारी रहेगा. पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार काफ़ी धीमी है. वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर इत्यादि जिलों में भी मौसम काफ़ी खराब है. जहां बारिश नहीं हो रही, उन जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए कुछ लंबी लाइनें ज़रूर लगी हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. और उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की. कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों में भी दिक्कत आई, जिसे तत्काल ही ठीक किया गया.यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान 37 जिलों के 10 नगर निगमों, 103 नगर पालिकाओं और 276 नगर पंचायतों में ही वोट डाले जा रहे हैं. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए बेहद अहम है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि तय दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मनोज कुमार ने बताया कि यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.पहले चरण में 10 नगर निगमों के महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44000 से अधिक उम्मीदवार आज अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी 11 मई को होगा और 13 मई को इसकी मतगणना होगी. आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा, रालोद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के साथ समन्वय में चुनाव लड़ रही है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads