AIN NEWS 1: सोशल मीडिया पर दो-तीन दिनों से एक भ्रमित खबर चलाई जा रही है। जिसमे NPCI ने अब इसका खंडन किया है । UPI पेमेंट पर चार्ज लगाए जाने की खबरों के बाद NPCI ने कहा है कि UPI पेमेंट पर 1 अप्रैल से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। बता दें कि ऐसी खबरें चल रही थीं कि UPI पर 2,000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को 1 अप्रैल से सरचार्ज देना होगा। अब NPCI ने बताया है कि प्रीपेड वॉलेट के जरिए किए गए किसी पेमेंट पर इंटरचेंज फीस लगेगी।